केरल में टूरिस्ट बोट पलटने से अब तक 22 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी; पीएम मोदी ने किया 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
केरल में टूरिस्ट बोट पलटने से अब तक 22 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी; पीएम मोदी ने किया 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान

MALAPPURAM. केरल मलप्पुरम के तनूर में 7 मई रविवार को करीब शाम 7 बजे  एक टूरिस्ट नाव पलट गई है, जिसके चलते 22 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, गभीर मरीजों को अस्पताल मं भर्ती किया गया है। नाव में 30 से ज्यादा  लोग सवार थे और अभी भी कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन NDRF अधिकारियों का कहना है कि हमारी 22 लोगों की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है। 22 लोगों के शव को निकाल लिया गया है और लगातार बाकी के लोगों को ढूंढने के प्रयास जारी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट कर दुख जताया और मृतक के परिजनों को PMNRF से अनुग्रह राशि दी जाएगी।




— PMO India (@PMOIndia) May 7, 2023



स्वास्थ्य मंत्री ने आधी रात बुलाई एमरजेंसी मीटिंग



घटना की जानकारी मिलते ही केरल स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ड ने अधिकारियों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। आधी रात को वह राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मलप्पुरम के तनूर में हुई इस घटना पर चर्चा करती नजर आई। स्वास्थ्य मंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है। मंत्री ने सोमवार को सुबह 6 बजे पोस्टमार्टम शुरू करने के भी सख्त निर्देश दिए हैं।



सीएम ने जताया दुख



केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मलप्पुरम में नाव पलटने की घटना में लोगों की मौत पर रविवार को शोक व्यक्त किया और बचाव कार्यों के प्रभावी समन्वय का आदेश दिया। सीएम ने कहा- मलप्पुरम में तानूर नाव दुर्घटना में लोगों की दुखद मौत से गहरा दुख हुआ है। जिला प्रशासन को बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से काम करने का निर्देश दिया है, जिसकी निगरानी कैबिनेट मंत्रियों की तरफ से की जा रही है। उन्होंने ट्वीट कर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।



राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी जताया दुख



केरल के मलप्पुरम में नाव पलटने की घटना का दुख राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया है। उन्होंने अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट किया- केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना में लोगों की दुखद मौत बेहद चौंकाने वाली और दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। मैं जीवित बचे लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना करती हूं।



क्षमता से अधिक लोग बोट पर थे सवार



सूत्रों के मुताबिक मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। वहीं 4 लोगों को गंभीर हालत में कोट्टाकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा किस वजह से हुआ इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, स्थानीय लोगों के मुताबिक बोट में क्षमता से ज्यादा लोग बिठाए गए थे और उतने लाइफ-जैकेट नहीं थे। इसलिए ऐसा हादसा हुआ।

 


Boat accident in Kerala boat accident in Malappuram 21 people died due to overturning of tourist boat more than 4 people were serious in the accident PM announced compensation केरल में बोट हादसा मलप्पुरम में बोट हादसा टूरिस्ट बोट पलटने से 21 लोगों की मौत हादसे में 4 से ज्यादा लोग गंभीर पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान