रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने 12 सितंबर को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। देर रात सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Administration) ने 21 IAS अधिकारियों की ट्रांसफर सूची (Transfer list) जारी की। इसमें शीर्ष पदों पर बैठे अधिकारी भी शामिल हैं। अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू से जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
इन अफसरों की जिम्मेदारियां बदली
कृषि उत्पादन आयुक्त रहीं 1997 बैच की अफसर डॉ. एम. गीता को दिल्ली में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का आवासीय आयुक्त बनाया गया है। अविनाश चंपावत को जल संसाधन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव की जिम्मेदारी से हटाकर संसदीय कार्य विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं, मनोज कुमार पिंगुआ को भी प्रमुख आवासीय आयुक्त छग भवन नई दिल्ली (Delhi) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इस लिंक पर पूरी लिस्ट देखिए।