देशभर में भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान चल रही है। सदस्यता अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सक्रिय हैं। भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी अपने स्तर पर बीजेपी के सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लगातार प्रयास कर रहे हैं। क्षेत्रीय स्तर पर स्थानीय नेता और कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के प्रचार-प्रसार का काम कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं। लेकिन इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
नींद से उठाकर बनाया भाजपा सदस्य
गुजरात के राजकोट से बीजेपी सदस्यता अभियान से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां हॉस्पिटल में इलाज कराने आए मरीजों को आधी रात में उठाकर भाजपाई बना दिया गया। राजकोट के अस्पताल में सो रहे मरीजों को देर रात एक युवक ने उठाया और ओटीपी मांगने लगा। लोगों को पता भी नहीं चला और वो बीजेपी सदस्य बन गए। एक रात में ही 250 लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।
सोते वक्त युवक ने मांगा ओटीपी
जूनागढ़ निवासी कमलेशभाई ठुमर ने बताया कि वह अपना मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने राजकोट गए थे। यहां रणछोड़दासजी बापू चैरिटेबल अस्पताल में सोते वक्त एक युवक ने उन्हें आकर उठाया और ओटीपी मांगने लगा। यह ओटीपी भाजपा की सदस्यता दिलाने के लिए मांगा जा रहा था। उन्होंने बताया की उनके वार्ड में 300 से लेकर 350 की संख्या में मरीज थे। जिनमें से 250 लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई है।
घटना का वीडियो बनाया
कमलेशभाई ठुमर ने पूरी घटना का वीडियो बनाया, जिसके बाद मामला सामने आया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी के द्वारा स्कूल जाने वाले बच्चों और हॉस्पिटल जाने वाले लोगों को सदस्य बनाने का मामला उजागर हुआ था।
गुजरात के ही भावनगर में एक स्थानीय नेता पर 100 लोगों को सदस्यता दिलाने के लिए 500 रुपए का ऑफर देने की घटना सामने आई थी। भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत आम जनता को पार्टी से जोड़ने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं। इस मामले में मप्र कांग्रेस ने भी ट्वीट किया है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें