आदित्य-L1 स्पेसक्राफ्ट लैग्रेंज पॉइंट पर पहुंचा,चिल्ड्रन होम से गायब 26 बच्चियां मिलीं

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
आदित्य-L1 स्पेसक्राफ्ट लैग्रेंज पॉइंट पर पहुंचा,चिल्ड्रन होम से गायब 26 बच्चियां मिलीं

भोपाल. आदित्य-L1 स्पेसक्राफ्ट लैग्रेंज पॉइंट पर पहुंचा,चिल्ड्रन होम से गायब 26 बच्चियां मिलीं, इंदौर में बावड़ी हादसे की मजिस्ट्रियल रिपोर्ट आने सहित शनिवार की बड़ी खबरें....

आदित्य-L1 स्पेसक्राफ्ट लैग्रेंज पॉइंट पर पहुंचा

सरो का आदित्य-L1 स्पेसक्राफ्ट 126 दिनों में 15 लाख किमी का सफर तय करने के बाद सन-अर्थ लैग्रेंज पॉइंट 1 (L1) तक पहुंच गया है। पीएम मोदी ने आदित्य-L1 के हेलो ऑर्बिट में एंट्री करने की देशवासियों को बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट शेयर की है। ये मिशन 5 साल का होगा।

चिल्ड्रन होम से गायब 26 बच्चियां मिलीं

एमपी की राजधानी भोपाल में एक एनजीओ के अवैध हॉस्टल (चिल्ड्रन होम) से लापता सभी 26 बच्चियां मिल गई हैं। इन्हें भोपाल और आसपास के क्षेत्र से बरामद किया गया है। 10 बच्चियां आदमपुर छावनी हरिपुरा, 13 बच्चियां अयोध्या बस्ती, 2 बच्चियां रूप नगर क्रेशर एरिया और एक बच्ची रायसेन से बरामद की गई है।

इंदौर में बावड़ी हादसे की मजिस्ट्रियल रिपोर्ट आई

 इंदौर में रामनवमी के दिन 30 मार्च 2023 को श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुए बावड़ी टूटने और इसमें डूबकर 36 मौतों को लेकर मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। इन मौतों के पीछे मंदिर ट्रस्ट और निगम के चुनिंदा अधिकारियों की लापरवाही को जिम्मेदार माना गया है।

भूपेश बघेल को दिए गए थे 508 करोड़: ईडी

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन कांग्रेसी सीएम भूपेश बघेल को महादेव सट्टा ऐप प्रमोटर्स की तरफ से 508 करोड़ रुपए दिए गए थे। ईडी की चार्जशीट में ये खुलासा हुआ है। वहीं, बघेल का कहना है कि ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में उनका नाम पूरी तरह से राजनीतिक षड्यंत्र है।

गठबंधन संयोजक का सवाल कौन बनेगा करोड़पति जैसा

 विपक्षी 28 दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. का संयोजक क्या नीतीश कुमार होंगे? मीडिया के इस सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा- यह सवाल कौन बनेगा करोड़पति जैसा है। हालांकि, अगले 10-15 दिनों में गठबंधन के नेताओं की बैठक होगी। इसमें सभी पदों पर नियुक्ति फाइनल कर ली जाएंगी।


Congress India Alliance Bhopal Children's Home ईडी छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल इंदौर कांग्रेस इंडिया गठबंधन भोपाल चिल्ड्रन होम ED Chhattisgarh Bhupesh Baghel Indore