225 राज्यसभा सांसदों में से 27 अरबपति, इनमें सबसे ज्यादा बीजेपी और दूसरे नंबर पर कांग्रेस

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
225 राज्यसभा सांसदों में से 27 अरबपति, इनमें सबसे ज्यादा बीजेपी और दूसरे नंबर पर कांग्रेस

New Delhi. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने 233 राज्यसभा सांसदों में से 225 के आपराधिक पृष्ठभूमि और संपत्ति की रिपोर्ट शुक्रवार (18 अगस्त) को अपनी बेवसाइट पर लगाई है। रिपोर्ट के अनुसार, राज्यसभा के 27 मौजूदा सांसद अरबपति (100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति) हैं। इनमें सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सांसद हैं। 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति वाले अरबपति सांसद सबसे ज्यादा बीजेपी के हैं, वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस और वाईएसआरसीपी के हैं। आंकड़ों में देखे तो राज्यसभा के 225 सदस्यों में बीजेपी के 85 सदस्य हैं, जिनमें 6 यानी 7% सांसद अरबपति हैं। कांग्रेस के 30 सदस्यों में चार यानी 13% अरबपति हैं। मौजूदा राज्यसभा में एक सीट खाली है, जबकि तीन सांसदों का विश्लेषण नहीं किया गया है, क्योंकि उनके हलफनामे उपलब्ध नहीं थे, वहीं जम्मू-कश्मीर की चार सीटें अपरिभाषित हैं।



आम आदमी पार्टी के तीन सांसद अरबपति



एडीआर ने नेशनल इलेक्शन वॉच के साथ मिलकर कुल 233 राज्यसभा सांसदों में से 225 के क्रिमिनल और फाइनेशियल स्थिति का एनालिसिस किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वायएसआर कांग्रेस के 9 में से 4, आम आदमी पार्टी के 10 में 3 और बीआरएस के 7 में 3 सांसद अरबपति हैं। अगर राज्यों की बात करें तो सबसे ज्यादा अरबपति सांसद आंध्र प्रदेश 45% और तेलंगाना 43% से हैं। बीजेपी के 6, कांग्रेस के 5, बीआरएस के 3, वाईएसआर कांग्रेस के 4 और आम आदमी पार्टी के 3 सांसदों की प्रॉपर्टी 100 करोड़ रुपए से ज्यादा है। 



100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति वाले सांसद इन राज्यों के



आंध्र प्रदेश के 11 सांसदों में से 5, तेलंगाना के 4 सांसदों में से 3, महाराष्ट्र के 19 सांसदों में से 3, दिल्ली के 3 सांसदों में से 1, पंजाब के 7 सांसदों में से 2, हरियाणा के 5 सांसदों में से 1 और मध्य प्रदेश के 11 सांसदों में से 2 ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है। 



तेलंगाना के सात सांसदों के पास साढ़े पांच हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति



तेलंगाना से 7 संसद सदस्यों (सांसदों) की कुल संपत्ति 5,596 करोड़ रुपये है। आंध्र प्रदेश से 11 सांसदों की कुल संपत्ति 3,823 करोड़ रुपये है तो वहीं यूपी के 30 सांसदों की कुल संपत्ति 1,941 करोड़ रुपये है। इसमें बीजेपी के 85 में से 6, कांग्रेस के 30 में 4, वाईएसआर के 9 में 4, आप के 10 में से 3, टीआरएस के 7 में से 3 और आरजेडी के 6 में से 2 राज्यसभा में वर्तमान में सासंद अरबपति हैं। 



इन सांसदों के हलफनामे में आपराधिक मामले 



225 राज्यसभा सांसदों में से 75 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। बरी 41 राज्यसभा सांसदों ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं और दो सदस्यों ने हत्या से संबंधित मामले घोषित किए हैं। चार सांसदों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामलों की घोषणा की है। 



बीजेपी के 23 और कांग्रेस के 12 सांसदों पर आपराधिक केस दर्ज 



बीजेपी के 85 राज्यसभा सांसदों में से लगभग 23, कांग्रेस के 30 सांसदों में से 12, एआईटीसी के 13 सांसदों में से 4, एआईटीसी के 5, सांसद हैं, जिसके खिलाफ आपराधिक केस हैं। आरजेडी के 6 सांसद, सीपीआई (एम) के 5 सांसदों में से 4, आप के 10 सांसदों में से 3,  वाईएसआरसीपी के 9 सांसदों में से 3, व  एनसीपी के 3 राज्यसभा सांसदों में से 67 फीसदी) ने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।


ADR report एडीआर की रिपोर्ट Association for Democratic Reforms report 27 sitting Rajya Sabha MPs billionaires 233 Rajya Sabha MPs एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट राज्यसभा के 27 मौजूदा सांसद अरबपति 233 राज्यसभा सांसद