28 साल की जैकी को 70 साल के डेविड से हुआ प्यार, लोगों ने कहा- पैसों के लालच में 70 साल के शख्स से की शादी 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
28 साल की जैकी को 70 साल के डेविड से हुआ प्यार, लोगों ने कहा- पैसों के लालच में 70 साल के शख्स से की शादी 

BHOPAL. कहते है प्यार की कोई उम्र या फिर सीमा नहीं होती। आपने सुना होगा प्यार अंधा होता है, आज देख भी लिया। दरअसल एक 28 की लड़की 70 साल के लड़के को दिल दे बैठी। दुनिया में ऐसे कई कपल्‍स है, जिनके बीच में उम्र का दायरा काफी ज्‍यादा है। ऐसा ही एक उदाहरण हाल ही में देखने को मिला, जहां 28 साल की एक लड़की खुद से 42 साल बड़े एक विदेशी लड़के को दिल दे बैठी।



28 साल की जैकी को 70 साल के डेविड से प्यार



जानकारी के मुताबिक 28 साल की जैकी और 70 साल के डेविड की मुलाकात 2016 में एक डेटिंग साइट पर हुई थी। दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। इसके बाद दोनों अक्सर मिलने लगे और फिर उन्हें प्यार हो गया। जैकी और डेविड ने शादी भी कर ली। शादी करने के बाद दोनों अब खुशी-खुशी अपनी जिंदगी जी रहे है।



पैसों के लालच में की शादी



जैकी और डेविड की शादी के बारे में जब लोगों को पता चला तो वह उन्हें ट्रोल करने लगे। लोगों का कहना है कि जैकी ने पैसों के लिए डेविड से शादी की है। हालांकि जैकी कई बार इस बात से इंकार कर चुकी है। उसका कहना है कि वह डेविड से बहुत प्यार करती है।


जैकी और डेविड का ऑनलाइन प्यार जैकी और डेविड की लव स्टोरी डेविड विदेशी जैकी Jackie and David Online Love Jackie and David Love Story David Jackie