इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 आज, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा मैच, सीरीज बराबर करने उतरेगी इंडियन टीम

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 आज, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा मैच, सीरीज बराबर करने उतरेगी इंडियन टीम

Lucknow. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को लखनऊ में खेला जाएगा। ये मैच भारत रत्न अटल विहारी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।  3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ रही है। भारत के लिए यह करो या मरो मुकाबला है। इस मैच को गंवाने पर टीम इंडिया टी-20 सीरीज भी गंवा देगी। पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने 21 रन से जीत हासिल की थी। हार्दिक पांड्या ने अब तक अपनी कप्तानी में हर टी-20 सीरीज जीती है और वो इस सीरीज में भी वापसी करना चाहेंगे। वहीं, न्यूजीलैंड की कप्तानी मिचेल सैंटनर के हाथों में है। पिछले मैच में सैंटनर ने अच्छी कप्तानी के साथ शानदार गेंदबाजी भी की थी। वहीं डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड को केन विलियम्सन की कमी महसूस नहीं होने दी। 



दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 टी-20 मुकाबले 



भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 23 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 10 भारत ने जीते हैं, जबकि 10 मैचों में कीवी टीम ने जीत हासिल की। तीन मैच टाई रहे हैं। भारत में दोनों टीमें 9 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से पांच बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की, जबकि न्यूजीलैंड को चार मैचों में जीत मिली। दोनों टीमें पहली बार लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भिड़ेंगी।



ये खबर भी पढ़ें...



विनेश-बजरंग समेत 8 खिलाड़ियों ने जाग्रेब ओपन ग्रांप्री में भाग लेने से किया मना, कहा- हम प्रतियोगिता के लिए तैयार नहीं0



11 साल से न्यूजीलैंड घर में सीरीज नहीं हारा है भारत



भारतीय टीम पिछले 11 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में सीरीज नहीं हारी है। इस मैच में हार से भारत की टी-20 में नंबर-1 रैंकिंग भी खतरे में पड़ जाएगी। यानी भारत के पास गलती की गुंजाइश नहीं है। इकाना स्टेडियम की बात करें तो भारत ने यहां 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही जीत हासिल की है। ऐसे में पंड्या की लीडरशिप वाली टीम इंडिया यह मैच जीतकर सीरीज में एक-एक की बराबरी हासिल करना चाहेगी।



वेदर कंडीशन एंड पिच रिपोर्ट



लखनऊ का मौसम साफ और तापमान 11 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना चाहेगी, क्योंकि 5 में से 3 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद है। पिछले दो टी-20 में भारत ने 190+ स्कोर करके जीत हासिल की थी।



दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11



भारत : ईशान किशान, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्‌डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।



न्यूजीलैंड : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश साढ़ी, लोकी फर्ग्युसन और ब्लेयर टिकनर।


india new zealand series india new zealand t-20 series 2nd t-20 match india new zealand 2nd t20 match india new zealand match lucknow इंडिया न्यूजीलैंड सीरीज इंडिया न्यूजीलैंड t-20 सीरीज दूसरा टी ट्वेटी मैच भारत न्यूजीलैंड दूसरा टी ट्वेंटी मैच लखनऊ में भारत न्यूजीलैंड मैच