लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का फेक व्हाट्सएप अकाउंट बनाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का फेक व्हाट्सएप अकाउंट बनाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

New Delhi. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाने के मामले में ओडिशा पुलिस ने अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 19 हजार सिम और 48 मोबाइल जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही 19 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने लोकसभा स्पीकर के नाम से फेक व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर सांसदों को मैसेज भेजे थे। इस अकाउंट पर ओम बिरला की तस्वीर भी लगाई गई थी।



लोकसभा स्पीकर ने की सावधान रहने की अपील



लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने घटना को लेकर ट्वीट करते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की। उन्होंने लिखा कि- कुछ शरारती तत्वों ने मेरे नाम से वॉट्सएप पर फेक अकाउंट बना लिया है, जिसका नंबर 7862092008, 9480918183 और 9439073870 है। इन शरारती तत्वों से आप सावधान रहें।




— Lok Sabha Speaker (@loksabhaspeaker) May 4, 2022



19 हजार सिम, 48 मोबाइल और 19 लाख रुपए जब्त



लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के ट्वीट के बाद पुलिस एक्टिव हुई। ओडिशा पुलिस ने नंबर ट्रेस करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 19 हजार सिम, 48 मोबाइल और 19 लाख रुपए बरामद किए गए। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। ओडिशा पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की तस्वीर लगाकर फेक व्हाट्सएप अकाउंट बनाए थे। आरोपी ऑनलाइन शॉपिंग अकाउंट भी बनाता था।  


fake WhatsApp account tweet Message new delhi Lok Sabha Speaker Twitter India ओम बिरला पुलिस लोकसभा स्पीकर Odisha Police फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट Om Birla