TMC जॉइन करने 3 आदिवासी महिलाओं को करना पड़ा 1 किमी दंडवत, वीडियो सामने आने के बाद बंगाल में बढ़ी सियासी गर्मी

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
TMC जॉइन करने 3 आदिवासी महिलाओं को करना पड़ा 1 किमी दंडवत, वीडियो सामने आने के बाद बंगाल में बढ़ी सियासी गर्मी

KOLKATA. पश्चिम बंगाल में तीन आदिवासी महिलाओं द्वारा सड़क पर दंडवत करने का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें  तीनों महिलाएं 1 किमी तक सड़क पर दंडवत कर रही हैं। जिसके बाद तीनों महिलाएं टीएमसी कार्यालय पहुंची और पुनः पार्टी जॉइन किया। इस मामले में बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाया है कि महिलाओं को यह सजा बीजेपी जॉइन करने के कारण दी गई है। वह दोबारा टीएमसी जॉइन करना चाहती है, इसलिए पार्टी ने उन्हें सजा के तौर पर तीनों महिलाओं को सरेआम दंडवत करने को कहा है।



प्रायश्चित के तौर पर महिलाओं ने किया ऐसा-टीएमसी



तीन आदिवासी महिलाओं द्वारा सड़क पर दंडवत करने का यह वीडियो बालुरघाट का है। यहां तीन महिलाओं ने लगभग एक किलोमीटर तक दंडवत किया। महिलाओं को सड़क पर दंडवत करता देखकर सब लोग हैरान हो गए। बीजेपी के आरोप पर टीएमसी का कहना है कि प्रायश्चित के तौर पर महिलाओं ने ऐसा किया है।



बीजेपी का आरोप- टीएमसी ने जबरन कराया दंडवत



शहर की 1किमी सड़क पर आदिवासी महिलाओं के दंडवत करने के मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा- तीन महिलाएं टीएमसी छोड़कर बीजेपी में आ गईं थीं, लेकिन जब इन तीनों ने टीएमसी में वापसी करनी चाही तो इन्हें जबरन दंडवत करवाया गया। वहीं बीजेपी इस मामले की शिकायत महिला आयोग से करने पर विचार कर रही है।




— ANI (@ANI) April 8, 2023



आदिवासी का विरोध करती है टीएमसी-अध्यक्ष मजूमदार



पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा- तृणमूल कांग्रेस हमेशा से ही आदिवासियों का विरोध करती आई है। तीनों आदिवासी महिलाओं के साथ टीएमसी ने जो किया है, वह आदिवासियों का अपमान है। मेरा आदिवासी समाज से आह्वान है कि इस मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करे। टीएमसी ने आदिवासी महिलाओं के साथ जिस तरह का व्यवहार किया है उसका बदला वह लोकतांत्रिक तरीके से दें। तृणमूल कांग्रेस ने द्रौपदी मुर्म के राष्ट्रपति बनने का विरोध भी किया था।



ममता बनर्जी करती है हल्की बातें



केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने बीते दिनों पश्चिम बंगाल के मौजूदा माहौल पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा था- मुख्यमंत्री के पद पर बैठकर ममता बनर्जी बेहद हल्की बातें कर रही हैं। ये वो नहीं बल्कि पूरा प्रदेश कर रहा है। बंगाल हिंसा के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है।



आवास पर की थी बैठक



तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी ने बीते दिनों अपने आवास पर पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक की थी। बैठक के बाद टीएमसी सांसद सुदीप बनर्जी ने कहा था- कांग्रेस को यह नहीं समझना चाहिए कि वह विपक्ष की बिग बॉस है। क्षेत्रीय दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने और कांग्रेस से समान दूरी बनाकर चलने पर बात करनी चाहिए। राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर टीएमसी अपनी पूरी ताकत से खुद आगे बढ़ेगी।


BJP News बीजेपी न्यूज tmc टीएमसी 1km worship to join tmc tribal women join tmc bengal news 1 किमी दंडवत के बाद ज्वाइन की टीएमसी आदिवासी महिलाएं टीएमसी बंगाल न्यूज