/sootr/media/post_banners/8afc03369e7613c39c38d294dc89b8be73e51fe3483669870f02f535492cd6d7.jpeg)
HANUMANGARH. राजस्थान के हनुमानगढ़ में वायु सेना का मिग-21 क्रैश हो गया। फाइटर जेट एक घर पर गिरा और हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई। फाइटर जेट का पायलट सुरक्षित है। मिग-21 ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। फाइटर जेट के क्रैश होने की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है। फाइटर जेट क्रैश होते ही गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ जमा हो गई।
राजस्थान के हनुमानगढ़ में वायु सेना का मिग-21 क्रैश, हादसे में 2 महिलाओं की मौत और 1 घायल, पायलट सुरक्षित
.
.#Rajasthan #Hanumangarh #MiG21 pic.twitter.com/kn534UvQi7
— TheSootr (@TheSootr) May 8, 2023
विमान हादसे में 3 महिलाओं की मौत
फाइटर जेट क्रैश होने से वहां मौजूद 3 महिलाओं की मौत हो गई। बशोकौर, बंतो और लीला देवी ने अपनी जान गंवाई। फाइटर जेल का मलबा आसपास बिखर गया था।
ट्रेनिंग उड़ान पर था मिग-21
एयरफोर्स की जानकारी से मुताबिक मिग-21 ट्रेनिंग उड़ान पर था और सूरतगढ़ के पास क्रैश हो गया। फाइटर जेट के पायलट को मामूली चोट आई हैं। उसने जेट से कूदकर पैराशूट की मदद से अपनी जान बचा ली। हादसे की जांच की जा रही है।
28 जुलाई 2022 को बाड़मेर में गिरा था मिग-21 बायसन
राजस्थान के बाड़मेर में 28 जुलाई 2022 को मिग-21 बायसन क्रैश हुआ था। गिरते ही इसमें आग लग गई थी। हादसे में 2 पायलट शहीद हुए थे। जिस जगह पर विमान गिरा था, वहां काफी बड़ा गड्ढा हो गया था और आधा किलोमीटर तक मलबा बिखरा था।
ये खबर भी पढ़िए..
16 महीने में 7वां मिग-21 क्रैश
- 5 जनवरी 2021 को राजस्थान के सूरतगढ़ में मिग-21 क्रैश हुआ था। इस हादसे में पायलट सुरक्षित बच गया था।