राजस्थान के हनुमानगढ़ में वायु सेना का फाइटर जेट मिग-21 क्रैश, एक घर पर गिरा, हादसे में 3 महिलाओं की मौत; पायलट सुरक्षित

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
राजस्थान के हनुमानगढ़ में वायु सेना का फाइटर जेट मिग-21 क्रैश, एक घर पर गिरा, हादसे में 3 महिलाओं की मौत; पायलट सुरक्षित

HANUMANGARH. राजस्थान के हनुमानगढ़ में वायु सेना का मिग-21 क्रैश हो गया। फाइटर जेट एक घर पर गिरा और हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई। फाइटर जेट का पायलट सुरक्षित है। मिग-21 ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। फाइटर जेट के क्रैश होने की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है। फाइटर जेट क्रैश होते ही गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ जमा हो गई।




— TheSootr (@TheSootr) May 8, 2023



विमान हादसे में 3 महिलाओं की मौत



फाइटर जेट क्रैश होने से वहां मौजूद 3 महिलाओं की मौत हो गई। बशोकौर, बंतो और लीला देवी ने अपनी जान गंवाई। फाइटर जेल का मलबा आसपास बिखर गया था।



ट्रेनिंग उड़ान पर था मिग-21



एयरफोर्स की जानकारी से मुताबिक मिग-21 ट्रेनिंग उड़ान पर था और सूरतगढ़ के पास क्रैश हो गया। फाइटर जेट के पायलट को मामूली चोट आई हैं। उसने जेट से कूदकर पैराशूट की मदद से अपनी जान बचा ली। हादसे की जांच की जा रही है।



28 जुलाई 2022 को बाड़मेर में गिरा था मिग-21 बायसन



राजस्थान के बाड़मेर में 28 जुलाई 2022 को मिग-21 बायसन क्रैश हुआ था। गिरते ही इसमें आग लग गई थी। हादसे में 2 पायलट शहीद हुए थे। जिस जगह पर विमान गिरा था, वहां काफी बड़ा गड्ढा हो गया था और आधा किलोमीटर तक मलबा बिखरा था।



ये खबर भी पढ़िए..



पंजाब में गोल्डन टेंपल के पास 48 घंटे में हुआ दूसरा ब्लास्ट, मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम, कारणों का पता लगाने जुटी पुलिस



16 महीने में 7वां मिग-21 क्रैश




  • 5 जनवरी 2021 को राजस्थान के सूरतगढ़ में मिग-21 क्रैश हुआ था। इस हादसे में पायलट सुरक्षित बच गया था।


  • 17 मार्च 2021 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास एक मिग-21 बायसन प्लेन क्रैश हुआ था। IAF ग्रुप कैप्टन इस हादसे में शहीद हो गए थे।

  • 20 मई 2021 को पंजाब के मोगा में मिग-21 की दूसरी दुर्घटना हुई। इस हादसे में पायलट की जान चली गई थी।

  • 25 अगस्त 2021 को राजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 एक बार फिर हादसे का शिकार हुआ। इस प्लेन क्रैश में पायलट ने अपनी जान बचा ली थी।

  • 25 दिसंबर 2021 को राजस्थान में ही मिग-21 में बायसन हादसे का शिकार हुआ। इस हादसे में पायलट शहीद हुए थे।

  • 28 जुलाई 2022 को राजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 विमान क्रैश हुआ। इस घटना में 2 पायलट शहीद हुए थे।

  • 8 मई 2023 को राजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 विमान क्रैश हो गया। पायलट सुरक्षित बच गए।


  • Air Force MiG-21 crash 3 women died due to MiG-21 crash fighter jet pilot safe वायु सेना का मिग-21 क्रैश मिग-21 क्रैश होने से 3 महिलाओं की मौत फाइटर जेट का पायलट सुरक्षित