NEW DELHI. 'साहित्य तक: बुक कैफे टॉप 10' ने पुस्तकों की शृंखला जारी है। इनमें 3 मध्यप्रदेश के लेखकों की किताबें शामिल हैं। वर्ष 2023 में कुल 17 श्रेणियों की टॉप 10 पुस्तकों में सर्वाधिक 'लोकप्रिय' 10 पुस्तकों की सूची में नीरजा चौधरी, पीयूष मिश्रा, गीत चतुर्वेदी, दिव्य प्रकाश दुबे और रत्नेश्वर की पुस्तक को शामिल किया गया है। इनमें गीत चतुर्वेदी, पीयूष मिश्रा और निर्मला भुराड़िया का देश के दिल मध्यप्रदेश से बाबास्ता है।
'साहित्य तक: बुक कैफे टॉप 10' पुस्तकें-
इन पुस्तकों के टॉप 10 में चयन के बाद सभी समान रूप से रखा गया है यानी कोई रैंकिंग नहीं दी गई है।
- 'How Prime Ministers Decide' - नीरजा चौधरी
- 'तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा' - पीयूष मिश्रा
- 'सिमसिम' - गीत चतुर्वेदी
- 'यार पापा' - दिव्य प्रकाश दुबे
- 'महायुग उपन्यास त्रयी', रत्नेश्वर
- 'ज़हरख़ुरानी' - निर्मला भुराड़िया
- 'सलाम बॉम्बे: व्हाया वर्सोवा डोंगरी' - सारंग उपाध्याय
- 'गेरबाज़: भगवंत अनमोल
- 'मैमराज़ी: बजाएगी पपराजी का बैंड' - जयंती रंगनाथन
- 'क़ितराह' - सुषमा गुप्ता
मध्यप्रदेश के लेखकों की भी भीगीदारी
इन टॉप 10 पुस्तकों के लेखकों में प्रसिद्ध व्यंगकार ज्ञान चतुर्वेदी भोपाल के रहने वाले हैं। वहीं पीयूष मिश्रा चंबल के सपूत हैं और ग्वालियर के रहने वाले हैं। इसी तरह उपंन्यासकार निर्मला भुराड़िया इंदौर की रहने वाली हैं।