तेलंगाना में 31 IAS अधिकारियों का तबादला, एमपी के खरगोन की रहने वाली गरिमा अग्रवाल का भी ट्रांसफर, हैदराबाद को मिला नया कलेक्टर

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
तेलंगाना में 31 IAS अधिकारियों का तबादला, एमपी के खरगोन की रहने वाली गरिमा अग्रवाल का भी ट्रांसफर, हैदराबाद को मिला नया कलेक्टर

HYDERABAD. तेलंगाना सरकार ने 31 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। राज्य सरकार ने शुक्रवार (15 जुलाई) को 31 आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) रैंक के अधिकारियों का तबादला और नई पोस्टिंग दी, जिनमें पोस्टिंग का इंतजार कर रहे अधिकारी भी शामिल हैं। तेलंगाना मुख्य सचिव ए शांति कुमारी ने यह आदेश जारी किया। जारी आदेश में मध्य प्रदेश की खरगोन जिले की रहने वाली तेलंगाना कैडर की IAS अधिकारी गरिमा अग्रवाल को सीडीपेठ जिले का एडिशनल कलेक्टर बनाया गया है। गरिमा अग्रवाल को एडिशनल कलेक्टर करीमनगर से बदल कर सीडीपेठ जिले में भेजा गया है।



31 IAS अधिकारियों का तबादला



आदेश के अनुसार 2018 बैच के IAS अधिकारी अनुदीप दुरीशेट्टी को हैदराबाद कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। जिससे अमॉय कुमार को पद के पूर्ण अतिरिक्त प्रभार (एफएसी) से मुक्त कर दिया गया। अनुदीप दुरीशेट्टी पहले भद्राद्री कोठागुडेम में स्थानीय निकायों के लिए अतिरिक्त कलेक्टर थे। करीमनगर जिला परिषद के सीईओ चेक्का प्रियंका को अतिरिक्त कलेक्टर (स्थानीय निकाय) पेद्दापल्ली बनाया गया। वहीं नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही जलदा अरुणाश्री को गरिमा अग्रवाल के स्थान पर अतिरिक्त कलेक्टर (स्थानीय निकाय) करीमनगर के पद पर तैनात किया गया। इससे पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल इसी साल जनवरी में किया गया था। जब 15 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया था।



publive-image



publive-image



publive-image



publive-image



कुछ ऐसा रहा एमपी की गरिमा अग्रवाल का सफर



IAS अधिकारी गरिमा अग्रवाल को करीमनगर से सीडीपेठ भेजा गया। उन्हे सीडीपेठ का एडिशनल कलेक्टर बनाया गया है। मध्यप्रदेश के खरगोन की रहने वाली गरिमा अग्रवाल पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा पास कर पहली बार में IPS बनीं और दूसरी कोशिश में IAS बन गई। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई खरगोन के सरस्वती विद्या मंदिर से पूरी की, गरिमा ने 92% अंक लाकर दसवीं पास की, इसके बाद उन्होंने 12वीं में 89% प्रतिशत हासिल किए। बचपन से ही पढ़ाई में होनहार गरिमा अग्रवाल ने 12वीं पास होने के बाद जेईइ एग्जाम में सफलता हासिल की। इसके बाद आईआईटी हैदराबाद में एडमिशन लिया और यहां से इंजीनियरिंग करने के बाद जर्मनी में इंटरशिप की। कहा जाता है कि, इस दौरान गरिमा को नौकरी भी ऑफर हुई थी। हालांकि उन्हें विदेश में नौकरी करने की कोई दिलचस्पी नहीं थी। ऐसे में वह वापस अपने देश आ गई और यहां पर उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी की।


Telangana News तेलंगाना न्यूज Transfer of IAS officers in Telangana IAS officer Garima Agarwal Chief Secretary A Shanti Kumari CDpeth District Additional Collector तेलंगाना में IAS अधिकारियों का ट्रांसफर IAS अधिकारी गरिमा अग्रवाल मुख्य सचिव ए शांति कुमारी सीडीपेठ जिला एडिशनल कलेक्टर