HC में नियुक्तियां: MP समेत 13 राज्यों के चीफ जस्टिस बदलेंगे, 17 जजों के भी तबादले

author-image
एडिट
New Update
HC में नियुक्तियां: MP समेत 13 राज्यों के चीफ जस्टिस बदलेंगे, 17 जजों के भी तबादले

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने MP समेत देश के 13 हाईकोर्ट के लिए नए चीफ जस्टिस की सिफारिश की है। साथ ही 17 और जजों के तबादले की भी सिफारिश की है। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की इस सिफारिश को राष्ट्रपति कार्यालय से मंजूरी भी मिल गई है। तबादले की लिस्ट में एमपी के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक का नाम भी शामिल है।

आरवी मलीमथ होंगे एमपी के चीफ जस्टिस

एमपी के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक हिमाचल प्रदेश भेजे जाएंगे। वहीं हिमाचल प्रदेश के जस्टिस आरवी मलीमथ को एमपी का नया चीफ जस्टिस बनाया जाएगा। इसी तरह इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक अग्रवाल को एमपी हाइकोर्ट में भेजने की सिफारिश भी की गई है।

5 चीफ जस्टिस का दूसरे प्रदेशों के हाईकोर्ट में तबादला किया है। वहीं एमपी हाईकोर्ट के जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव सहित आठ जजों को चीफ जस्टिस के तौर पर प्रमोशन दिया जाएगा।

8 जजों को चीफ जस्टिस के रूप में प्रमोशन

  • जस्टिस आर.वी. मलीमथ- मध्य प्रदेश

  • जस्टिस राजेश बिंदल - इलाहाबाद
  • जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव - कलकत्ता
  • जस्टिस पीके मिश्रा - आंध्र प्रदेश
  • जस्टिस रितु राज अवस्थी - कर्नाटक
  • जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा - तेलंगाना
  • जस्टिस अरविंद कुमार - गुजरात
  • जस्टिस रंजीत वी मोरे - मेघालय
  • 17 जजों के हुए तबादले

    • जस्टिस विवेक अग्रवाल-इलाहाबाद से मध्यप्रदेश

  • जस्टिस जसवंत सिंह- पंजाब से ओडिशा
  • जस्टिस सबीना-राजस्थान से हिमाचल प्रदेश
  • जस्टिस टीएस शिवज्ञानम-मद्रास से कलकत्ता
  • जस्टिस संजय कुमार मिश्रा-ओडिशा से उत्तराखंड
  • जस्टिस एमएम श्रीवास्तव-छत्तीसगढ़ से राजस्थान
  • जस्टिस सोमेन सेन-कलकत्ता से ओडिशा
  • जस्टिस असुद्दीन अमानुल्ला-पटना से आंध्रप्रदेश
  • जस्टिस उज्जवल भुइयां-बाम्बे से तेलंगाना
  • जस्टिस परेश आर उपाध्याय-गुजरात से मद्रास
  • जस्टिस एमएसएस रामचंद्र राव-तेलंगाना से पंजाब/हरियाणा
  • जस्टिस अरिंदम सिन्हा-कलकत्ता से ओडिशा
  • जस्टिस एएम बदर-केरला से पटना
  • जस्टिस यशवंत वर्मा-इलाहाबाद से दिल्ली
  • जस्टिस चंद्रधारी सिंह-इलाहाबाद से दिल्ली
  • जस्टिस अनूप चितकारा-हिमाचल प्रदेश से पंजाब/हरियाणा
  • जस्टिस रविनाथ तिलहरी-इलाहाबाद से आंध्रप्रदेश
  • The Sootr 33 chief justice will change supreme court suggested सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम चीफ जस्टिस में बदलाव राष्ट्रपति कार्यालय supreme court suggested