छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बड़ी सफलता मिली है। दंतेवाड़ा व बीजापुर में अलग-अलग क्षेत्रों से 3 नक्सलियों को फोर्स ने पकड़ा है। वहीं एक तीन लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया।
पुलिस जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ा
नक्सलीयों के खिलाफ अभियान के तहत 16 अगस्त को पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस की संयुक्त टीम चिलनार गांव की तरफ निकली। इस दौरान चिलनार जंगल नाला के पास से एक नक्सली राजू उरसा को घेराबंदी कर पकड़ा। बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि राजू 2006 में ग्रामीण की हत्या में शामिल था। इसके खिलाफ थाना बीजापुर में एक स्थाई वारंट भी लंबित है।
3 नाम आए सामने
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि ऐटेपाल के जंगल व पहाड़ी में तीन संग्दिध व्यक्ति पुलिस पार्टी को अपने ओर आता देख भागने लगे, जिन्हें DRG के जवानों ने घेराबंदी करके पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान लोगों ने नक्सल संगठन में जुड़े होने की बात को कबूल किया। पकड़े जाने वालों में 3 नाम सामने आए हैं।
उधम सिंह ने किया सरेंडर
बस्तर संभाग में चलाए जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत नेशनल पार्क एरिया के नक्सली मंगल कुंजाम उर्फ उधम सिंह भामरागढ़ प्लाटून नंबर 7 सेक्शन कमांडर ने स्वतंत्रता दिवस के दिन पुलिस के समक्ष सरेंडर किया। बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सली मंगल ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और प्रताड़ना से तंग आकर मुख्य धारा में जुड़ गया है। इसके ऊपर 3 लाख का ईनाम घोषित था। मंगल कुंजाम को पुलिस ने शासन की सरेंडर एवं पुनर्वास नीति के तहत रु. 10 हजार रुपए ऱाशि भी दी है।