2 लाख का कर्जा नहीं चुकाने पर 40 साल के युवक ने नाबालिग से की शादी, किशोरी ने कहा- पांडे जी के पास मां खुद छोड़कर गई

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
2 लाख का कर्जा नहीं चुकाने पर 40 साल के युवक ने नाबालिग से की शादी, किशोरी ने कहा- पांडे जी के पास मां खुद छोड़कर गई

SIWAN. बिहार के सिवान जिले में एक शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल कर्ज नहीं चुकाने पर एक युवक ने उस महिला की 11 वर्षीय बेटी से शादी कर ली। मामला मैरवा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पीड़ित लड़की की मां ने कहा- लक्ष्मीपुर गांव में रिश्तेदारी है, जहां बेटी हमेशा आती जाती थी। उसी गांव के महेंद्र पांडे ने मुझसे कहा कि मैं आपकी बेटी को अपने यहां रखकर उसकी पढ़ाई लिखाई कराऊंगा। इसके बाद महेंद्र ने उससे शादी करके उसे रख लिया है। मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी मेरे पास वापस आ जाए।



दो बच्चों का पिता है महेंद्र



मैरवा थाना पुलिस अधिकारियों के मुताबिक लक्ष्मीपुर निवासी 40 वर्षीय महेंद्र पांडे ने लड़की की मां को 2 लाख रुपए का कर्ज दिया था। महेंद्र लड़की की मां से रुपए वापस मांग रहा था। लड़की के माता गरीब हैं, वे किसी वजह से कर्ज वापस नहीं कर पा रही थी। इसी को लेकर कर्ज देने वाले महेंद्र पांडे ने उनकी 11 वर्षीय बेटी से शादी कर ली और उसे वह अपने घर में रखा है। सूत्रों की माने तो महेंद्र पांडे पहले से ही शादीशुदा है, उसके दो बच्चे भी हैं। उसकी पत्नी का कहना है कि वह अपनी पसंद से शादी किए हैं।



कौन है आरोपी महेंद्र पांडे



पुलिस के मुताबिक आरोपी महेंद्र पांडे की उम्र 40 साल है। उसने पहले तो 11 साल की लड़की से शादी की, उसके बाद वह तरह-तरह की बातें बना रहा है। कभी कहता है कि मैंने गलती कर दी, जो भी सजा मिलेगी, वह मान लूंगा। तो कभी कहता है कि बेटी के नाम पर लाया हूं। जहां जाना चाहे, जा सकती है और रह सकती है। वहीं कभी लड़की से फोन करवाकर उसकी मां को धमकी दिलाता है कि अगर ये खबर फैलाई तो हम तुम्हें फंसा देंगे।



ये भी पढ़ें...



लुधियाना के मिल्क बूथ में गैस लीक से 11 लोगों की मौत 12 बेहोश; अब तक लीकेज की वजह का खुलासा नहीं, जांच में जुटी पुलिस



पीड़ित लड़की ने पुलिस का दिया बयान



इस पूरे मामले में नाबालिग लड़की का कहना है कि मम्मी को महेंद्र पांडे ने कर्ज दिया था, कितना कर्ज दिया था, ये मुझे नहीं मालूम। मम्मी मुझे लेकर यहां आईं और पांडे जी के पास छोड़कर चली गई। वहीं लड़की की मां का कहना है कि वह पढ़ाने के लिए ले गए थे और शादी कर लिए हैं।


Bihar News बिहार न्यूज Marriage to minor marriage against debt child marriage child marriage in Bihar नाबालिग से शादी कर्ज के बदले शादी बाल विवाह बिहार में बाल विवाह