कोरोना: संसद के 400 कर्मचारी पॉजिटिव, सुप्रीम कोर्ट के 4 जज भी मिले संक्रमित

author-image
एडिट
New Update
कोरोना: संसद के 400 कर्मचारी पॉजिटिव, सुप्रीम कोर्ट के 4 जज भी मिले संक्रमित

नई दिल्ली. बजट सेशन (Budget session) से पहले संसद के 400 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव (Parliament worker corona positive) आए हैं। इसमें राज्य सभा सेक्रेटेरिएट के 65, लोकसभा सेक्रेटेरिएट के 200 और अन्य सेवाओं के 133 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव हैं। 4 से 8 जनवरी के बीच इन सभी कर्मचारियों को कोविड टेस्ट हुआ था। वहीं, सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के 4 जज भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह हालात 9 जनवरी तक की स्थिति के है। 



सुप्रीम कोर्ट में भी फैला कोरोना: 4 से 8 जनवरी के बीच हुई जांच में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के दो जज कोविड पॉजिटिव (Corona in supreme court) पाए गए थे। इसके साथ ही रजिस्ट्री के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का कोविड टेस्ट कराया गया। अब तक करीब 150 कर्मचारी या तो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं या फिर क्वारंटीन (Quarantine) हैं। इस प्रकार सर्वोच्च न्यायालय में CJI एनवी रमणा समेत 32 जजों की कुल संख्या में से चार जजों के पॉजिटिव होने से अब यहां पॉजिटिविटी रेट 12.5% हो गया है।



सभी मीटिंग्स वर्चुअली होंगी: कर्मचारियों को कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन करने के लिए कहा गया है। साथ ही जो इनके संपर्क में आए हैं, उन्हें भी आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। लोकसभा और राज्यसभा के कई अधिकारी भी अभी आइसोलेशन में हैं। नए निर्देशों के अनुसार, अवर सचिव/कार्यकारी अधिकारी के पद से नीचे के 50% अधिकारियों और कर्मचारियों को इस महीने के अंत तक घर से काम करना आवश्यक है। इस कारण सभी आधिकारिक मीटिंग्स वर्चुअली की जाएगी। 


corona in country Quarantine Corona in supreme court Parliament worker corona positive Supreme Court corona guideline संसद में कोरोना budget session
Advertisment