10 राज्यों के 55 ठिकानों पर NIA ने की छापेमारी, मानव तस्करी के 4 मामलों में एक साथ रेड, रुपए और अमेरिकी डॉलर बरामद

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
10 राज्यों के 55 ठिकानों पर NIA ने की छापेमारी, मानव तस्करी के 4 मामलों में एक साथ रेड, रुपए और अमेरिकी डॉलर बरामद

NEW DELHI. एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अब मानव तस्करों पर शिकंजा कसा है। एनआईए ने बुधवार 8 नवंबर को 10 राज्यों के 55 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने खुद यह जानकारी दी है। एनआईए के मुताबिक मानव तस्करी के 4 मामलों में 44 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। त्रिपुरा से 21, कर्नाटक से 10, असम से 5, प. बंगाल से 3, तमिलनाडु से 2 और पुडुचेरी, तेलंगाना और हरियाणा से 1-1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

इन राज्यों में हुई छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक मानव तस्करी के चार मामले गुवाहाटी, चेन्नई, बैंगलोर, जयपुर में एनआईए में दर्ज हुए थे। इसके तहत त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी में 55 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई।

भारतीय और विदेशी मुद्रा भी हुई बरामद

छापामार कार्रवाई के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 20 लाख रुपए और 4550 अमेरिकी डॉलर यानी 3 लाख 78 हजार 819 रुपए बरामद किए। साथ ही सिम कार्ड, पेन ड्राइव, मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और पहचान संबंधी अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। एजेंसी के मुताबिक ये दस्तावेज जाली हो सकते हैं।

New Delhi News नई दिल्ली न्यूज National Investigation Agency राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA action in human trafficking case NIA raid in 10 states NIA arrested 44 accused मानव तस्करी मामले में NIA का एक्शन 10 राज्यों में एनआईए की छापामार कार्रवाई एनआईए ने 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया