NEW DELHI. एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अब मानव तस्करों पर शिकंजा कसा है। एनआईए ने बुधवार 8 नवंबर को 10 राज्यों के 55 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने खुद यह जानकारी दी है। एनआईए के मुताबिक मानव तस्करी के 4 मामलों में 44 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। त्रिपुरा से 21, कर्नाटक से 10, असम से 5, प. बंगाल से 3, तमिलनाडु से 2 और पुडुचेरी, तेलंगाना और हरियाणा से 1-1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
इन राज्यों में हुई छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक मानव तस्करी के चार मामले गुवाहाटी, चेन्नई, बैंगलोर, जयपुर में एनआईए में दर्ज हुए थे। इसके तहत त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी में 55 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई।
भारतीय और विदेशी मुद्रा भी हुई बरामद
छापामार कार्रवाई के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 20 लाख रुपए और 4550 अमेरिकी डॉलर यानी 3 लाख 78 हजार 819 रुपए बरामद किए। साथ ही सिम कार्ड, पेन ड्राइव, मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और पहचान संबंधी अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। एजेंसी के मुताबिक ये दस्तावेज जाली हो सकते हैं।