उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बिजली चोरी और अतिक्रमण के खिलाफ चल रही प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान एक ऐतिहासिक घटनाक्रम हुआ है। प्रशासन की टीम को खग्गू सराय मोहल्ले में स्थित एक शिव मंदिर मिला, जो पिछले 46 सालों से बंद पड़ा था। शनिवार को डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई की मौजूदगी में मंदिर के कपाट खोले गए और उसकी सफाई की गई।
46 साल से बंद था शिव मंदिर
/sootr/media/post_attachments/assets/images/2024/12/14/sambhal-temple_e3125e8cfe1da8e2c00ab83c0344700f.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
खग्गू सराय स्थित यह शिव मंदिर 1978 से बंद पड़ा था। अधिकारियों की पड़ताल में पता चला कि इस मंदिर को पिछले 46 वर्षों से बंद किया गया था। मुस्लिम बाहुल्य इलाके में स्थित इस मंदिर को 1978 में सांप्रदायिक हिंसा के बाद हिंदू समुदाय के लोगों ने छोड़ दिया था, जिसके बाद से इसका संचालन नहीं हो पाया था। अब प्रशासन ने इस मंदिर को फिर से खोला और साफ-सफाई कराई।
मंदिर के अंदर भगवान शिव और हनुमान जी की मूर्तियां मिलीं
/sootr/media/post_attachments/assets/images/2024/12/14/sambhal-temple_84ec9f3e777624e3c815f5f8434414f0.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
मंदिर के कपाट खोले जाने के बाद वहां भगवान शिव और हनुमान जी की मूर्तियां मिलीं। अधिकारियों ने मंदिर का पुनर्निर्माण और सफाई का कार्य शुरू कर दिया। इसके साथ ही पास में स्थित एक कुएं की भी जानकारी मिली, जिसे अब फिर से खोला जा रहा है।
हिंदू महासभा ने सराहा प्रशासन की कार्रवाई
नगर हिंदू महासभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह कदम हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को सम्मान देने के लिए उठाया गया है। रस्तोगी ने बताया कि उनका बचपन इसी शिव मंदिर के पास बिता था, और उन्होंने इस मंदिर को फिर से खुले देख खुशी जाहिर की।
1978 में हुए सांप्रदायिक दंगे का असर
/sootr/media/post_attachments/assets/images/2024/12/14/sambhal-temple_4509162767a3732f2b87ed8a63056f6a.jpeg?q=50&w=700&dpr=1)
विष्णु शरण रस्तोगी के अनुसार, 1978 में हुए सांप्रदायिक दंगे के बाद हिंदू समुदाय के लोग इस इलाके से पलायन कर गए थे, और धीरे-धीरे यहां का माहौल बदल गया था। अफवाहों और हिंसा के कारण मंदिर बंद कर दिया गया था, लेकिन अब प्रशासन की पहल से यह ऐतिहासिक मंदिर फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें