मुस्लिम इलाके में मिला प्राचीन मंदिर, 46 साल से था बंद, अफसरों ने खोला

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बिजली चोरी और अतिक्रमण के खिलाफ चल रही प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान एक ऐतिहासिक घटनाक्रम हुआ है। प्रशासन की टीम को खग्गू सराय मोहल्ले में स्थित एक शिव मंदिर मिला।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
sambhal shiv temple reopen
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बिजली चोरी और अतिक्रमण के खिलाफ चल रही प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान एक ऐतिहासिक घटनाक्रम हुआ है। प्रशासन की टीम को खग्गू सराय मोहल्ले में स्थित एक शिव मंदिर मिला, जो पिछले 46 सालों से बंद पड़ा था। शनिवार को डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई की मौजूदगी में मंदिर के कपाट खोले गए और उसकी सफाई की गई।

46 साल से बंद था शिव मंदिर

Uttar Pradesh News temple has been reopened in Sambhal

खग्गू सराय स्थित यह शिव मंदिर 1978 से बंद पड़ा था। अधिकारियों की पड़ताल में पता चला कि इस मंदिर को पिछले 46 वर्षों से बंद किया गया था। मुस्लिम बाहुल्य इलाके में स्थित इस मंदिर को 1978 में सांप्रदायिक हिंसा के बाद हिंदू समुदाय के लोगों ने छोड़ दिया था, जिसके बाद से इसका संचालन नहीं हो पाया था। अब प्रशासन ने इस मंदिर को फिर से खोला और साफ-सफाई कराई।

मंदिर के अंदर भगवान शिव और हनुमान जी की मूर्तियां मिलीं

Uttar Pradesh News temple has been reopened in Sambhal

मंदिर के कपाट खोले जाने के बाद वहां भगवान शिव और हनुमान जी की मूर्तियां मिलीं। अधिकारियों ने मंदिर का पुनर्निर्माण और सफाई का कार्य शुरू कर दिया। इसके साथ ही पास में स्थित एक कुएं की भी जानकारी मिली, जिसे अब फिर से खोला जा रहा है। 

हिंदू महासभा ने सराहा प्रशासन की कार्रवाई

नगर हिंदू महासभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह कदम हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को सम्मान देने के लिए उठाया गया है। रस्तोगी ने बताया कि उनका बचपन इसी शिव मंदिर के पास बिता था, और उन्होंने इस मंदिर को फिर से खुले देख खुशी जाहिर की। 

 1978 में हुए सांप्रदायिक दंगे का असर

Uttar Pradesh News temple has been reopened in Sambhal

विष्णु शरण रस्तोगी के अनुसार, 1978 में हुए सांप्रदायिक दंगे के बाद हिंदू समुदाय के लोग इस इलाके से पलायन कर गए थे, और धीरे-धीरे यहां का माहौल बदल गया था। अफवाहों और हिंसा के कारण मंदिर बंद कर दिया गया था, लेकिन अब प्रशासन की पहल से यह ऐतिहासिक मंदिर फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

UP police संभल पुलिस UP News संभल न्यूज संभल मस्जिद सर्वे शिव मंदिर