हमले में 5 हमास कमांडर ढेर, बंधकों की रिहाई के लिए इजराइल अब सौदे करने की तैयारी में

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
हमले में 5 हमास कमांडर ढेर, बंधकों की रिहाई के लिए इजराइल अब सौदे करने की तैयारी में

TEL AVIV. इजराइल-हमास के युद्ध का आज 21वें दिन में प्रवेश कर गई। इजराइली सेना ने गुरुवार (26 अक्टूबर) रात को बताया कि उन्होंने हमास के 5 सीनियर कमांडरों को मार गिराया है। इनमें हमास इंटेलिजेंस का डिप्टी हेड शादी बारूद भी शामिल है। दूसरी ओर, हमास ने दावा किया है कि इजराइली हमले में 50 बंधकों की मौत हो चुकी है। अधर, कान पब्लिक ब्रॉडकास्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल ने मध्यस्थता करवाने वाले कतर को बताया है कि वो बड़ी संख्या में बंधकों की रिहाई के लिए सौदा करने को तैयार है। हालांकि, इजराइल बंदियों के बदले हमास को क्या देगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

मिस्र के तबा शहर में मिसाइल गिरी, 6 घायल

मिस्र के अल काहेरा न्यूज के मुताबिक, इजराइली सीमा के पास मिस्र के लाल सागर रिसॉर्ट शहर तबा की एक मेडिकल फैसिलिटी के पास एक मिसाइल गिरी, जिससे छह लोग घायल हो गए। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि मिसाइल जंग से संबंधित थी या किसी गलत टेस्टिंग की वजह से ऐसा हुआ।

सीरिया में ईरान के ठिकानों पर अमेरिका के हमले जारी

अमेरिका ने गुरुवार (26 अक्टूबर) को सीरिया में ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। अमेरिका ने इसे इराक और सीरिया में उनकी सेना पर हुए हमले का बदला बताया। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि इस हमले का आदेश राष्ट्रपति बाइडेन ने दिया था, जिससे अमेरिका ये मैसेज दे सके कि वो अपनी सेना पर हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा।

मानवीय संकट : जंग में सीजफायर के लिए आज यूएन में बैठक

गाजा में लगातार हो रहे हमलों के बीच मानवीय संकट बढ़ता जा रहा है। इस बीच गुरुवार को यूएन मीटिंग में यूरोपियन लीडर्स ने जंग को कुछ दिन रोकने की मांग उठाई। इसका मकसद गाजा में मानवीय मदद पहुंचाना है। शुक्रवार को यूएन जनरल असेंबली के एक स्पेशल सेशन में सीजफायर को लेकर एक ड्राफ्ट पर वोटिंग होगी।

ईंधन की कमी, 35 में से 12 अस्पताल बंद

डब्ल्यूएचओर ने बताया था कि गाजा में फिलहाल सुविधाओं और खास तौर पर ईंधन की कमी के चलते 35 में से 12 अस्पताल बंद हो चुके हैं, वहीं 7 बड़े अस्पतालों में क्षमता से ज्यादा मरीज भर्ती हैं, जिससे वहां लोड बढ़ता जा रहा है। इस बीच यूरोपियन यूनियन के नेता गुरुवार को ब्रसेल्स में बैठक करेंगे। इस दौरान वो मानवीय मदद के लिए जंग को कुछ समय तक रोकने की संभावना पर चर्चा करेंगे।

गाजा में बिगड़े हालात बाइडेन के आदेश पर हमले Israel-Hamas war इजरायली सेना का बड़ा हमला अजरायल-हमास की जंग worsening situation in Gaza attacks on Biden's orders major attack by Israeli army