लखनऊ/देहरादून. 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की वोटों की काउंटिंग जारी है। उत्तरप्रदेश की स्थिति लगभग साफ हो गई है। यहां योगी सरकारी वापसी हुई है। बीजेपी को उत्तरप्रदेश में 266+ सीट मिल रही है। समाजवादी पार्टी को 114+ सीट मिलती दिख रही है। यूपी में ऐतहासिक जीत के बाद योगी लखनऊ स्थित पार्टी के दफ्तर पहुंचे। यहां हुजुम के बीच गुलाल उड़ाकर योगी ने जीत को सेलिब्रेट किया। कांग्रेस 2 और बीएसपी 1 सीट पर आगे चल रही है। 70 सीटों वाले उत्तराखंड में बीजेपी को 47 सीटों और कांग्रेस को 18 सीटों पर बढ़त दिख रही है।
#WATCH | CM Yogi Adityanath and other BJP leaders play holi, celebrate and greet party workers at the party office in Lucknow.#UttarPradeshElections pic.twitter.com/DDaXwjSNAx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 10, 2022
LIVE Updates
UP
- फाजिलनगर में सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य हार गए। उन्होंने कहा कि चुनाव हारा हूं, हिम्मत नहीं। योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद चुनाव के पहले सपा में शामिल हुए थे।
इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का
वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का
मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद!
‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 10, 2022
- मैनपुरी की करहल सीट से अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं। अखिलेश ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था।
इंदौर में योगी के हमशक्ल के साथ जश्न
यूपी में जीत, इंदौर में जश्न: साथ में योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल#ElectionResults#PunjabElections2022#UttarPradeshElections#YogiAdityanath pic.twitter.com/8UzB13FFJF
— TheSootr (@TheSootr) March 10, 2022
उत्तराखंड
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (बीजेपी, खटीमा सीट) और कांग्रेस नेता हरीश रावत चुनाव हार गए।
यूपी में 2017 चुनाव में ये स्थिति
पार्टी |
ऐसा रहा एग्जिट पोल: एग्जिट पोल में बीजेपी के सत्ता में वापसी की बात कही गई थी। 9 एजेंसीस के सर्वे में बीजेपी को 200 से ज्यादा सीट मिलने का अनुमान जताया था। सपा को भी 150+ सीटें मिलने की बात कही गई।वहीं, देशबंधु के एग्जिट पोल में कहा गया कि यूपी में समाजवादी पार्टी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। 4-पीएम और द पॉलिटिक्स डॉट इन के सर्वे का अनुमान है कि राज्य में इस बार अखिलेश यादव सरकार बनाने में कामयाब हो जाएंगे। सर्वे के मुताबिक, समाजवादी पार्टी को 238 सीटें मिल सकती हैं, वहीं बीजेपी के खाते में 157 सीटें जाएंगी।
अनुमानों में उत्तराखंड में बीजेपी की वापसी: 14 फरवरी को उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई। न्यूज 24 और टुडेज चाणक्य के एनालिसिस में उत्तराखंड में बीजेपी दोबारा सत्ता में काबिज होते दिखी। न्यूज 24 और टुडेज चाणक्य के एनलासिस के मुताबिक, 52 फीसदी लोगों का मानना है कि उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन नहीं होना चाहिए। यानी 50 फीसदी से ज्यादा लोग चाहते हैं कि पुष्कर धामी की सत्ता में वापसी हो। 41 फीसदी लोग सत्ता में परिवर्तन की बात कर रहे हैं। उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर कुल 632 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
कांग्रेस की कवायद: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एग्जिट पोल के नतीजों के उलट कांग्रेस अपने इंटरनल सर्वे के आधार पर पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में सरकार बनाने के लिए एक्टिव हो गई है। सर्वे में दावा किया गया है कि इन तीनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
इसके साथ ही कांग्रेस ने पिछले अनुभवों के आधार पर अपने विधायकों को किसी भी तरह दूसरे पाले में जाने से बचाने की कवायद भी तेज कर दी है। इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तराखंड, अजय माकन को पंजाब और कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को गोवा में विधायकों को संभालने का जिम्मा सौंपा गया है। प्लानिंग तो यहां तक है कि जरूरत पड़े तो विधायकों को एयरलिफ्ट करके हॉर्स ट्रेडिंग से बचा लिया जाए।