/sootr/media/media_files/YMbGoBEoliMdUpMYno4K.jpg)
जयपुर में बारिश के मौसम में बांध ( dam ) पर मस्ती करना 5 दोस्तों को भारी पड़ गया। दरअसल कानोता बांध ( Kanota Dam ) में बारिश के मौसम में 6 दोस्त मस्ती कर रहे थे । तभी एक दोस्त फिसलकर गहरे पानी में जाने लगा। उसे बचाने के लिए बारी-बारी से एक-एक करके पांचों दोस्त पानी में कूदते गए। इस दौरान जो डूब रहा था वो बच गया लेकिन जो बचाने गए वो सभी 5 दोस्त डूब गए। इस दौरान वहां पर मौजूद लोग मदद करने के बजाय वीडियो बनाते नजर आए।
कानोता डेम की घटना
एसीपी मुकेश चौधरी ने बताया कि ये पूरी घटना कानोता डेम में हुई है। कुल 6 युवक पानी में बहे थे, इसमें एक युवक की जान बच गई लेकिन 5 युवक डूब गए। इसके बाद ( SDRF ) और सिविल डिफेन्स (civil defense ) के जवानों ने देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन ( rescue operation ) चलाया गया।
डूबे शव निकाले गए
पुलिस अधिकारी के मुताबिक,मृतकों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला मृतक जयपुर के शास्त्रीनगर और झोटवाड़ा के रहने वाले थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक