एक दोस्त को बचाने के चक्कर में चली गई 5 दोस्तों की जान, जानें क्या है पूरा मामला

बारिश के मौसम में बांध पर मस्ती करना 5 दोस्तों को भारी पड़ गया की जिंदगी पर भारी पड़ गया। दरअसल एक दोस्त को बचाने के लिए 5 दोस्तों ने डैम के पानी में छलांग लगा दी....

author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-08-12T221659.573
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जयपुर में बारिश के मौसम में बांध ( dam ) पर मस्ती करना 5 दोस्तों को भारी पड़ गया।  दरअसल कानोता बांध ( Kanota Dam ) में बारिश के मौसम में 6 दोस्त मस्ती कर रहे थे । तभी एक दोस्त फिसलकर गहरे पानी में जाने लगा। उसे बचाने के लिए बारी-बारी से एक-एक करके पांचों दोस्त पानी में कूदते गए। इस दौरान जो डूब रहा था वो बच गया लेकिन जो बचाने गए वो सभी 5 दोस्त डूब गए। इस दौरान वहां पर मौजूद लोग मदद करने के बजाय वीडियो बनाते नजर आए।

कानोता डेम की घटना

एसीपी मुकेश चौधरी ने बताया कि ये पूरी घटना कानोता डेम में हुई है। कुल 6 युवक पानी में बहे थे, इसमें एक युवक की जान बच गई लेकिन 5 युवक डूब गए। इसके बाद ( SDRF ) और सिविल डिफेन्स (civil defense ) के जवानों ने देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन ( rescue operation ) चलाया गया।

डूबे शव निकाले गए

पुलिस अधिकारी के मुताबिक,मृतकों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला मृतक जयपुर के शास्त्रीनगर और झोटवाड़ा के रहने वाले थे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

5 दोस्तों की जान Kanota Dam एसीपी मुकेश चौधरी