भीषण गर्मी के बीच इस राज्य में नदियां उफान पर, बाढ़ में बह गए मवेशी, सैकड़ों घर गिरे

रामबन जिले में कई स्थानों पर भूस्खलन के बाद श्रीनगर-जम्मू बंद कर दिया गया। भारी बारिश के कारण यहां के कुपवाड़ा में बाढ़ और लैंडस्लाइड जैसे हालत हैं।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
5 people have died due to heavy rains in Jammu Landslides and floods have caused huge loss of life द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्ली. उत्तरी हिस्से में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच देश में एक राज्य ऐसा भी है, जहां तीन दिन से चल रही बारिश की वजह से 5 लोगों की मौत ( 5 died due to rain in Jammu and Kashmir ) हो चुकी है। यह भयानक प्राकृतिक आपदा आई है जम्मू घाटी में। दरअसल, घाटी में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश जारी है। भारी बारिश के कारण यहां के कुपवाड़ा में बाढ़ और लैंडस्लाइड जैसे हालत हैं। बाढ़ में मवेशी बह गए हैं और सैकड़ों घर गिर गए हैं।

भूस्खल से भारी नुकसान

जम्मू-कश्मीर में 28 अप्रैल यानी रविवार से लागातार बारिश हो रही है। इस बीच घाटी में कई जगहों पर बर्फभारी भी जारी है। जम्मू के रियासी, डोडा, किश्तवाड़, रामबन और कश्मीर के किश्तवाड़ समेत कई जिलों में भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल श्रीनगर और जम्मू कश्मीर को बंद कर दिया गया है।

कई ब्रिज को हुआ नुकसान , बांध में दरार

घाटी में भारी बारिश के कारण कुपवाड़ा जिले के खुमरियाल ब्रिज, शूमरियाल ब्रिज, शतमुकम ब्रिज को नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर सड़कें उखड़ गई हैं। यहां के डोबन कछामा बांध में दरार देखने को मिली है। 

अगले 5 दिनों तक बारिश की आशंका  

आईएमडी का कहना है कि अगले 24 घंटे तक तेज और इसके बाद रूककर बारिश होगी। कुछ इलाकों में बर्फबारी होगी। इसके अलावा मौसम विज्ञान विभाग ने 1 मई तक लोगों को खेती संबंधी काम करने के लिए मना किया है।

जम्मू कश्मीर में बारिश से 5 की मौत 

 

भीषण गर्मी जम्मू कश्मीर में बारिश से 5 की मौत 5 died due to rain in Jammu and Kashmir