यूपी के बलिया में भीषण गर्मी और लू का कहर, 72 घंटे में 54 लोगों की मौत, 15 जून को 23 लोगों ने गंवाई थी जान, 400 मरीज भर्ती

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
यूपी के बलिया में भीषण गर्मी और लू का कहर, 72 घंटे में 54 लोगों की मौत, 15 जून को 23 लोगों ने गंवाई  थी जान, 400 मरीज भर्ती

LUCKNOW. यूपी में इन दिनों तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप ने जनजीवन बेहाल कर रखा है। कई इलाकों में तापमान ने लोगों की हालत खराब कर दी है। गर्मी इस कदर बढ़ रही है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। कई जगह हीटवेव से लोगों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। तेज तापमान से लोगों की जान पर बन आई है। बताया जा रहा है कि बीते तीन दिनों में 54 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन दिन में करीब 400 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हुए हैं।



400 से ज्यादा मरीज अस्पताल में भर्ती



तेज गर्मी के बीच से कई लोग बीमार पड़ रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा चिंता बुजुर्ग और बच्चों की होती है, जो बहुत ज्यादा गर्मी सहन नहीं कर पा रहे हैं। पूरे प्रदेश के साथ बलिया में पड़ रही भीषण गर्मी से मरीजों की संख्या और मरने वालों की संख्या में अचानक तेजी आई है। बीते 15, 16 और 17 जून यानी तीन दिन में फीवर, सांस फूलने समेत कई बीमारियों से करीब 400 से ज्यादा मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हुए है। 15 जून को 23, 16 जून को 20 और 17 जून को 4 बजे शाम तक 11 यानी कुल 54 मरीजों की मौत हो गई। ये आंकड़ा सिर्फ जिला अस्पताल का है।



तेज गर्मी से बढ़ा मौत का आंकड़ा: स्वास्थ्य अधिकारी



आजमगढ़ मंडल के अपर स्वास्थ्य निदेशक का कहना है कि मरने वालों कि संख्या बढ़ गई है, इसकी वजह की जांच के लिए लखनऊ से टीम आ रही है। टीम मौत की वजहों का पता करेगी। हो सकता है ऐसी कोई बीमारी हो जो पकड़ में नहीं आ रही हो। उन्होंने कहा कि गर्मी और सर्दी जब ज्यादा पड़ती है तो सांस के मरीज, डायबिटीज के मरीज और ब्लड प्रेशर के मरीजों को खतरा बढ़ जाता है। तापमान बढ़ने से हो सकता है असर पड़ा हो और बीमारियां उभर गई हों। जिसके कारण इतनी संख्या में लोगों को जान गंवानी पड़ी हो।

 


बलिया में 72 घंटे में 54 मौतें यूपी के बलिया में गर्मी का कहर heat wreaks havoc UP News 23 people died in a single day 54 deaths in 72 hours in Ballia Heat havoc in UP's Ballia यूपी समाचार गर्मी से जनजीवन बेहाल एक ही दिन में 23 लोगों की मौत