गाजा में फ्यूल की कमी से 6 हॉस्पिटल बंद, 1000 लोग डायलिसिस पर, 130 प्रीमैच्योर बच्चे की जान पर संकट

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
गाजा में फ्यूल की कमी से 6 हॉस्पिटल बंद, 1000 लोग डायलिसिस पर, 130 प्रीमैच्योर बच्चे की जान पर संकट

TEL AVIV. 19 दिन से जारी इजराइल और हमास की जंग से गाजा में भयावह हालात बन गए हैं। खौफनाक खबर रोंगटे खड़ी कर देने वाली है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि फ्यूल यानी ईंधन की कमी के चलते गाजा के 6 अस्पताल बंद करना पड़ गए हैं। इनमें 1000 लोग डायलिसिस पर हैं, जबकि 130 प्रीमैच्योर बच्चे हैं। अगर हालात नहीं सुधरे तो आईसीयू में मौजूद दूसरे अस्पतालों के मरीजों की जान जा सकती है। ऐसे में मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ जाएगा।अब तक 7000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

राहत सामग्री लेकर 54 ट्रक पहुंचे, लेकिन फ्यूल नहीं पहुंचा

गाजा में अब तक राहत सामग्री लेकर कुल 54 ट्रक पहुंचे हैं। इनमें भारत का भी ट्रक है। अब परेशानी की बात यह है कि इनमें से किसी में भी फ्यूल नहीं था। दवाइयां और फूड आयटम्स के साथ ही पानी भेजा गया है। 250 ट्रक इस हफ्ते पहुंचेंगे, लेकिन इनमें पेट्रोल और डीजल भेजा जाएगा या नहीं, ये बात साफ नहीं है। ऐसे में अब हजारों लोगों की जान पर संकट बढ़ गया है।

एक दिन में 704 की मौत, अब तक की सबसे ज्यादा मौतें

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री के हवाले से बताया, सोमवार और मंगलवार (23 और 24 अक्टूबर) के बीच गाजा में 47 हवाई हमले हुए। इनमें 704 लोग मारे गए। यह आंकड़ा जंग शुरू के बाद से एक दिन में मारे गए लोगों के हिसाब से सबसे बड़ा है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रिफ्यूजी कैम्प और घरों को भी निशाना बनाया गया है। इजराइल ने खुद माना है कि उसने एक दिन में 400 टारगेट्स हिट किए। खान यूनिस इलाके में एक गैस स्टेशन को तबाह कर दिया गया। इजराइल की तरफ से सिर्फ 47 लोगों के मारे जाने की बात कही गई है।

यूएन सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग, युद्ध पर मंथन

मंगलवार को यूएन सिक्योरिटी काउंसिल की अहम मीटिंग शुरू हुई। यूएन चीफ एंतोनियो गुतेरेस ने कहा- 56 साल से फिलिस्तीन के लोग घुट रहे हैं। हमास पर हमले के बहाने आम लोगों को निशाना बनाया जाना गलत है। किसी एक संगठन की गलती की सजा पूरे फिलिस्तीन को नहीं दी जा सकती।

पर्चे गिराए : बंधकों का सुराग देने वालों को देंगे ईनाम

इजराइल ने कहा है कि 7 अक्टूबर के हमले में मारे गए 1500 में से 784 लोगों के शवों की पहचान की जा चुकी है। इनके परिवारों से सरकार संपर्क कर चुकी है। पूरी जानकारी बाद में दी जाएगी। इजराइल की आर्मी ने गाजा में कुछ पर्चे गिराए हैं। इन पर लिखा है कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों का सुराग देने वालों को ईनाम दिया जाएगा। अरबी भाषा वाले इन पर्चों पर लिखा है- अगर आप अपने और बच्चों के लिए बेहतर फ्यूचर चाहते हैं तो हमें होस्टेज लोगों के बारे में जानकारी दें।पर्चों में आगे लिखा है- इजराइली फौज आपकी हिफाजत और ईनाम का वादा करती है। इसमें एक फोन नंबर के साथ टेलिग्राम, वॉट्सअप और सिग्नल मैसेज सर्विस के आईडी भी दिए गए हैं।

हमास के कब्जे से छूटी महिला बोली- मारपीट की, इलाज कराया

हमास की कैद से रिहा हुई 85 साल की महिला ने बताया कि लड़ाकों ने उसके साथ पहले दिन तो मारपीट की फिर इलाज कराया। उन्होंने बताया कि इजराइल से ले जाए गए बंधकों को गाजा के नीचे सुरंगों के जाल में छिपा कर रखा गया है।

इजराइल पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

मंगलवार को इजराइल पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि हमास को हराने के लिए इंटरनेशनल अलायंस बनाने की जरूरत है। जो देश ISIS के खिलाफ लड़ रहे हैं उन्हें हमास से भी लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई न सिर्फ इजराइल बल्कि हम सब के अस्तित्व के लिए जरूरी है।


Israel and Hamas war 6 hospitals closed in Gaza 130 premature children fuel shortage in Gaza इजराइल और हमास जंग खौफनाक खबर गाजा में 6 हॉस्पिटल बंद 130 प्रीमैच्योर बच्चे गाजा में फ्यूल की कमी