इजरायल-हमास की जंग में 6 खुलासों ने बढ़ाई दुनिया की चिंता, आतंकी संगठन लालच देकर करवा रहे खूनखराबा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इजरायल-हमास की जंग में 6 खुलासों ने बढ़ाई दुनिया की चिंता, आतंकी संगठन लालच देकर करवा रहे खूनखराबा

TEL AVIV. इजरायल-हमास के युद्ध के बीच चौंकाने वाली खबर आई है। अब तक करीब सात हजार लोगों की जान इजरायल और गाजा में जा चुकी है। गाजा में 5182 लोगों की जान गई है तो वहीं इजरायल में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। गाजा का दावा है कि 24 घंटे में 704 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। हाल ही में हुए 6 खुलासों ने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है। पहला सबसे बड़ा खुलासा तो यह है कि आतंकी संगठन युवाओं को मकान और पैसे का लालच देकर वहशी वारदात करवा कर रहे हैं। चंद दुपयों की खातिर ये युवा किसी भी देश में वारदात करने को तैयार हैं। इनका मुस्लिम कौम से कोई लेनादेना नहीं है।

हमास के कब्जे में 225 से ज्यादा लोग

हमास ने अब तक कुल 4 बंधकों को रिहा किया है, वहीं 225 से ज्यादा बंधक अभी गाजा में हमास के कब्जे में हैं। इन्हें छुड़ाने के लिए गाजा के बॉर्डर के पास खड़े इजरायल की सेना के टैंक हमास के ठिकानों पर वार कर रहे हैं। इजरायल की सेना एकदम गाजा बॉर्डर के पास वो तैयारी करती दिखती है, जो गाजा में घुसने के बाद इन सैनिकों को गाजा में छिपे दहशतगर्दों को मारकर बंधकों को छुड़ाने में काम करेगी।

गाजा के बाहर लगा शवों का ढेर

इस वक्त गाजा की हालत यह है कि अस्पताल के बाहर शव बढ़ते जा रहे हैं। यहां शवों में अपनों को खोजना भी कठिन हो रहा है। यहां पता ही नहीं होता कि कब धमाका या धमाके की आवाज आए। इजरायल की फोर्स के छापामार युद्ध से बचने के लिए हमास मोर्टार दागता है। मोर्टार बम दागकर गाजा के टैंक और सैनिकों को गाजा में घुसने से रोकने की कोशिश में हमास के आतंकी छिपे हैं, जिसका वीडियो खुद प्रोपेगेंडा के तौर पर प्रचारित करते हैं।

हाल ही में 6 बड़े खुलासा हुए

1- पुरुषों को मारने, बुजुर्ग महिला-बच्चों को अगवा करने का ऑर्डर आतंकियों को मिला था।

2- युवाओं को मारने का आदेश आतंकी कमांडर ने इजरायल अटैक वाले दहशतगर्दों को दिया था।

3- ज्यादा से ज्यादा लोगों को अगवा करने का ऑर्डर लेकर आए थे दहशतगर्द।

4- 'एक बंधक लाओ, 10 हजार डॉलर पाओ' का आतंकी ऑफर दिया गया था।

5- एक इजरायली या विदेशी नागरिक को बंधक बनाकर गाजा लाने पर एक घर का ऑफर आतंकियों को दिया गया था।

6- किब्तुज में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारकर कब्जा करने का ऑर्डर आतंकी लाए थे।

हमास के आकाओं ने दिए थे क्रूरता करने के ऑर्डर

हमास के लड़ाकों को इनके आकाओं ने ऑर्डर दिया था। आतंक का ऑर्डर पूरा करने के लिए इन्होंने दहशत फैलाकर क्रूरता की हदें पार कीं। अब तक 18 दिन में 7 हजार से कहीं ज्यादा लोगों की मौत की वजह बनने वाले ये हमास के वो ही दहशहतगर्द हैं, जिनका आतंक का समूल नाश जरूरी है।

सामने आया चौंकाने वाला मकसद

इजरायली सेना ने पकड़े गए हमास के लड़ाकों के वीडियो जारी किए हैं। इनमें वह बता रहे हैं कि उन्हें क्या आदेश दिए गए थे। हमास के डिपार्टमेंट कमांडर जिहाद फौजी मोहम्मद ने बताया कि उनका मिशन सूफा सैन्य चौकी पर कब्जा करना था। दो दिन तक किबुत्ज पर कब्जा करके वही रुक जाना था। नागरिकों को मारने को लेकर स्पेशल ऑर्डर मिले थे। पुरुषों को मारना था, महिलाओं-बच्चों को बंधक बनाना था और युवा पुरुषों को मारने का स्पेशल ऑर्डर दिया गया था। युवा चाहे आर्मी का हो या आम नागरिक, उसे मारना था।

कैसे-कैसे ऑर्डर दिए गए

अल कसम के आतंकी याह्या मजाद सुब्री ने बताया कि उनका किब्तुज बीरी में घुसकर हमला करने का प्लान था, वहीं आतंकी अहमद मजाद अहमद ने बताया कि लोगों को बंधक बनाकर लाने का काम दिया गया था। किब्तुज से लोगों को बंधक बनाकर लाने का ऑर्डर था। मोहम्मद नाहद नाम के आतंकी कमांडर ने दिया था आदेश. हमको किब्तुज को लेकर मिशन दिया गया था। अल कसम के एक और आतंकी यासिर जैद अबु राजिन ने बताया कि सूफा मिलिट्री पोस्ट पर कब्जा करने का मिशन था। कब्जा करके सूफा मिलिट्री पोस्ट पर रुकना था।

बंधक बनाकर लाने पर 10 हजार डॉलर और एक फ्लैट

मोहम्मद अलमाजदलाई नाम के दहशतगर्द ने बताया कि घर में सफाया करो और बंधक बनाओ। गाजा में जो बंधक बनाकर लाएगा, इनाम पाएगा। बंधक बनाकर लाने पर 10 हजार डॉलर मिलना था। एक बंधक लाने पर एक फ्लैट मिलना था। अल कसम ब्रिगेड में बंधक पर मिलता है ईनाम। कंपनी कमांडर ने ईनाम की बात कही थी। हमले का मकसद ही बंधक बनाकर लाना था। किब्तुज को खाली कराके कब्जा करना था। किबुत्ज के लोगों को मारकर खाली कराना था।


Israel-Hamas war इजरायल-हमास युद्ध big conspiracy of Hamas revealed 10 thousand dollars for kidnapping big plan of terrorists हमास की बड़ी साजिश का खुलासा अपहरण करने पर 10 हजार डॉलर आतंकियों का बड़ा प्लान