DELHI.देशभर के सरकारी बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (probationary officer) बनने का सुनहरा मौका है। आईबीपीएस (IBPS)यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग (institute of banking)पर्सनल सेलेक्शन ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसमें 6432 वैकेंसी निकली है और आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 22 अगस्त तक इसकी वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
ये उम्र चाहिए
इन पदों में आवेदन करने के लिए जनरल कैंडिडेट (general candidate) की उम्र 20 से 30 साल तक होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी (
reserve category)के उम्मीदवारों की उम्र में नियमानुसार छूट दी गई है।
Qualification
पीओ के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री का होना अनिवार्य है।
इस महीने होगा प्री.एग्जाम
जानकारी के मुताबिक आईबीपीएस PO भर्ती का प्री.एग्जाम (pre exam) अक्टूबर 2022 में आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा को जो उम्मीदवार क्लियर करते है उन्हें मेन्स एग्जाम (Main exams) के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स एग्जाम का नवंबर 2022 में आयोजित किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- आईबीपीएस की वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाएं