कैलाश विजयवर्गीय बोले- संसद में घुसपैठ छोटी बात, सेंध लगाने वाला 6वां आरोपी भी गिरफ्तार, MP कांग्रेस अध्यक्ष बने जीतू पटवारी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
कैलाश विजयवर्गीय बोले- संसद में घुसपैठ छोटी बात, सेंध लगाने वाला 6वां आरोपी भी गिरफ्तार, MP कांग्रेस अध्यक्ष बने जीतू पटवारी

BHOPAL. बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने संसद में घुसपैठ को छोटी बात बताई। संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाला 6वां आरोपी भी गिरफ्तार हो गया। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी बन गए हैं। 16 दिसंबर की 5 बड़ी खबरें...

कैलाश विजयवर्गीय बोले- संसद में घुसपैठ छोटी बात

बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-1 के विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने संसद में हाल ही में हुई घुसपैठ की घटना को छोटी बात बताया है। उन्होंने कहा कि इसे विपक्ष ने बहुत बड़ा मुद्दा बना दिया। विजयवर्गीय के अनुसार इस मुद्दे पर गृह मंत्री बोल चुके हैं कि तह तक जाएंगे। जांच की जाएगी। इसके बाद कोई मुद्दा बनता ही नहीं है।

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाला 6वां आरोपी गिरफ्तार

संसद की सुरक्षा में सेंधमारी के मामले में दिल्‍ली पुलिस ने 6वें आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसका नाम महेश कुमावत है। ये राजस्‍थान के नागौर जिले का रहने वाला है। महेश भी 13 दिसंबर को दिल्‍ली आया था। इसी दिन 2 शख्‍स दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूदे थे। मामले का मास्‍टरमाइंड ललित झा दिल्‍ली से भागकर राजस्‍थान में महेश के घर पर ही रहा था।

जीतू MP कांग्रेस अध्यक्ष, सिंघार नेता प्रतिपक्ष

मध्यप्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष जीतू पटवारी बन गए हैं। वहीं उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। छत्तीसगढ़ में चरणदास महंत को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। इसी के साथ कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष पद पर बदलाव नहीं किया है। दीपक बैज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने रहेंगे।

कांग्रेस मांग रही 1380 रुपए

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए पैसों की जरूरत है। इसके लिए पार्टी ने देश की जनता के सामने हाथ फैलाए हैं। राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार कांग्रेस 'डोनेट फॉर देश' के नाम से एक क्राउड फंडिंग कैंपेन के लिए 1380 रुपए इसलिए मांग रही है, क्योंकि कांग्रेस की स्थापना के 138 साल पूरे हो रहे हैं।

कोविड JN-1 का पहला केस मिला

कोरोना वायरस का एक और नया वैरिएंट भारत में दस्तक दे चुका है। कोविड-19 के एक सबवैरिएंट JN-1 का पहला मामला केरल में सामने आया है। बता दें कि 79 साल की महिला का ये केस 8 दिसंबर को सामने आया था। महिला में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों (ILI) के हल्के लक्षण थे और COVID-19 से उबर चुकी थी।

PCC Chief Jitu Patwari पीसीसी चीफ जीतू पटवारी कैलाश विजयवर्गीय का बयान infiltration in Parliament संसद में घुसपैठ 6th accused arrested in Parliament infiltration case statement of Kailash Vijayvargiya new variant of Corona संसद में घुसपैठ मामले में 6वां आरोपी गिरफ्तार कोरोना का नया वैरिएंट