अहमदाबाद में गिरी लिफ्ट, 7 मजदूरों की मौत, बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर चल रहा था काम

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
अहमदाबाद में गिरी लिफ्ट, 7 मजदूरों की मौत, बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर चल रहा था काम

AHMEDABAD. अहमदाबाद में 14 सितंबर को बड़ा हादसा हो गया। इससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। शहर में निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट अचानक टूटकर गिर गई, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर काम चल रहा था और मजदूर लिफ्ट (एलीवेटर) के जरिए सामान ऊपर ले जा रहे थे। इसी दौरान सातवीं मंजिल पर पहुंचते ही लिफ्ट टूट गई, जिससे हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि लिफ्ट में कुल 8 मजदूर सवार थे।



गुजरात यूनिवर्सिटी के पास हुई घटना



गुजरात यूनिवर्सिटी के पास बन रही इमारत में हादसा हुआ है। इसका नाम एस्पायर-2 है। कंस्ट्रक्शन मटेरियल ले जाने के लिफ्ट लगाई गई थी। लोहे के ढांचे पर लगाई जाने वाली इस तरह की लिफ्ट को एलीवेटर कहा जाता है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के नौंवे माले पर काम चल रहा था। एलीवेटर से सामन ले जाया जा रहा था, तभी लिफ्ट नीचे गिर गई, जिससे 7 मजदूरों की मौत हो गई है। इसके अलावा घटना में 1 मजदूर घायल हुआ है, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया है।



जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी



घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे, वहीं बचाव दल और स्थानीय लोगों ने मजदूरों के शवों को बाहर निकाला और गंभीर रूप से घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। इसी के साथ सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारी हादसे की जांच में जुटे हैं।



हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के नाम 



हादसे में संजयभाई बाबूभाई नायक, जगदीशभाई रमेशभाई नायक, अश्विनभाई सोमाभाई नायक, मुकेश भरतभाई नायक, राजमल सुरेशभाई खराडी और पंकजभाई,शंकरभाई खराडी की मौत हो गई हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। हादसे के बाद पुलिस ने बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन वर्क रुकवा दिया है और इमारत को सील कर दिया है।

 


accident in ahmedabad workers died in ahmedabad elevator collapsed 7 laborers lost their lives in ahmedabad incident अहमदाबाद में हादसा अहमदाबाद में लिफ्ट गिरने से मजदूरों की मौत अहमदाबाद की घटना में 7 मजदूरों ने गंवाई जान
Advertisment