BILASPUR. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के भिलाई नगर-भिलाई में 2 दिनों का ट्रैफिक कम पॉवर ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते 22 और 23 जून को 7 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इसी तरह ईस्ट कोस्ट रेलवे के विशाखापट्नम रेल मंडल के रायगड़ा-विजयनगरम सेक्शन में भी ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक लेकर काम कराया जाएगा। रेलवे ने विकास कार्यों के कारण छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया है। इसके साथ ही कार्य होने के चलते कई गाड़ियां देरी से चलेगी।
भिलाई नगर और भिलाई के मध्य होगा अपग्रेडेशन कार्य
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि भिलाई नगर - भिलाई के मध्य ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके कारण 23 जून को एक से 6.40 बजे तक काम होगा। इस दौरान गर्डर लांचिंग एवं रोड अंडर ब्रिज के बॉक्स पुशिंग का काम किया जाएगा। इस काम के चलते कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
22 जून को रद्द रहने वाली ट्रेनें
गाड़ी नंबर 18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस टाटानगर से रद्द रहेगी
गाड़ी नंबर 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस कोरबा से रद्द रहेगी।
गाड़ी नंबर 18240 इतवारी- बिलासपुर एक्सप्रेस इतवारी से रद्द रहेगी।
गाड़ी नंबर 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस इतवारी से रद्द रहेगी।
23 जून को रद्द रहने वाली ट्रेनें
गाड़ी नंबर 08701 रायपुर -दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से रद्द रहेगी।
गाड़ी नंबर 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दुर्ग से रद्द रहेगी।
गाड़ी नंबर 08730 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
रिशेड्यूलिंग होने वाली ट्रेन
22 जून को गाड़ी नंबर 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को निजामुद्दीन स्टेशन से 3 घंटे रिशेड्यूल किया जाएगा।
परिवर्तित मार्ग से चलेगी ये ट्रेन
गाड़ी नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 22 जून को गोंदिया से चलकर परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होते हुए जाएगी, यह गाड़ी गोंदिया उसलापुर- कटनी के मध्य रद्द रहेगी।
रायगड़ा-विजयनगरम सेक्शन में भी ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक
इसी तरह रेलवे प्रशासन ने विकास अधोसंरचना विकास के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के विशाखापट्नम रेल मंडल के रायगड़ा-विजयनगरम सेक्शन ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेकर काम किया जाएगा। जिसके कारण कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द होने वाली गाडियां
22 जून को रायपुर और विशाखापटनम से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 08227/08528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
21 जून को दुर्ग और विशाखापटनम से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18530 /18529 विशाखापटनम-दुर्ग- विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द की गई है।