70 साल के बुजुर्ग ससुर ने 28 साल की बहू संग लिए सात फेरे, अनोखी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
70 साल के बुजुर्ग ससुर ने 28 साल की बहू संग लिए सात फेरे, अनोखी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

LUCKNOW. यूपी के गोरखपुर में 70 साल के एक बुजुर्ग ने अपनी 28 साल की बहू से शादी रचा ली, दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यह अनोखी शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। जानकारी के अमुसार छपिया उमराव गांव निवासी कैलाश यादव (70 वर्ष) ने अपनी बहू पूजा (28 वर्ष) से मंदिर में विवाह कर लिया। बुजुर्ग ने अपनी से 42 साल छोटी लड़की से शादी से की है, जिसे देखकर हर कोई हतप्रभ है।



बेटे की मौत के बाद लिया फैसला



मंदिर में हुई इस शादी के फोटो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, फोटो वायरल होते ही यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बन गई। आपको बता दें कि छपिया गांव निवासी कैलाश यादव बड़हलगंज थाने के चौकीदार हैं, इनकी पत्नी की मौत 12 वर्ष पूर्व हो चुकी है। कैलाश के 4 बच्चों में तीसरे नंबर की बहू पूजा के पति की मौत के बाद अपनी जिंदगी कहीं और बसाने वाली थी, लेकिन उम्र और समाज के बंधनों की जंजीर तोड़ते हुए पूजा और कैलाश ने मंदिर में जाकर एक-दूजे के साथ सात फेरे ले लिए। 



ये भी पढ़ें...



इंदौर में बागड़ी का पुतला जलाने का मामला, मौके पर मौजूद नेताओं को नोटिस नहीं, जो नहीं था उसे मिला, भोपाल पहुंची बात



दूसरी जगह पटरी नहीं बैठी तो सुसर से की शादी



ऐसा माना जा रहा है कि दोनों ने आपसी रजामंदी से ही शादी रचाई है, इस शादी को लेकर किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस या प्रशासन स्तर पर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। एक कहानी यह भी सामने आई है कि बेटे की मौत के बाद बुजुर्ग ससुर ने बहू की दूसरी जगह करवा दी थी, लेकिन बहू की वहां पटरी नहीं बैठी और वह वहां ज्यादा नहीं टिकी और लौटकर अपने पहले ससुराल ही आ गई। इसके बाद ससुर ने भविष्य को देखते हुए बहू को अपनी पत्नी बनाने की ठानी और रजामंदी से मंदिर में जाकर विवाह कर लिया।   


Unique wedding in UP Gorakhpur 70 year old groom 28 year old bride photos viral on social media यूपी के गोरखपुर में आनोखी शादी 70 साल की दूल्हा 28 साल की दुल्हन सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल