नेशनल सिनेमा-डे पर 99 रुपए में मिलेंगे मूवी टिकट, ऐसे करें बुक

देश में 20 सितंबर को नेशनल सिनेमा-डे के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर PVR से लेकर INOX तक 99 रुपए में मूवी टिकट मिलेगा। जानें इसके लिए कैसे कर सकते हैं टिकट बुकिंग...

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
नेशनल सिनेमा-डे पर 99 रुपए में मिलेंगे मूवी टिकट, ऐसे करें बुक
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं और हॉल में फिल्म देखना पसंद करते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। 20 सितंबर को 'नेशनल सिनेमा-डे' के अवसर पर, देशभर के प्रमुख थिएटर्स जैसे PVR, INOX, और CINEPOLIS पर 300-400 रुपए में मिलने वाली मूवी टिकट केवल 99 रुपए में उपलब्ध होगी।

यहां से कर सकते हैं बुकिंग

इस खास दिन पर फिल्म देखने का आनंद लेने के लिए आपको कई ऑनलाइन प्लेटफार्म्स का सहारा लेना होगा। BOOKMYSHOW, PVR Cinemas, Paytm, INOX, CINEPOLIS, और CARNIVAL जैसी वेबसाइट्स और ऐप्स पर आपको इस ऑफर का लाभ मिलेगा।

कैसे करें बुकिंग

  • सबसे पहले अपने पसंदीदा ऐप पर जाएं और अपनी लोकेशन चुनें।
  • मूवी का चयन करें और तिथि के लिए केवल 20 सितंबर का चयन करें।
  • बुक टिकट के विकल्प पर क्लिक करें (इसमें प्राइस Rs 99 दिखेगा)।
  • अपनी सीट चुनें और पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • पेमेंट के बाद आपकी सीट बुक हो जाएगी।

ध्यान रखने योग्य बातें

ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर मूवी टिकट तो 99 रुपए में मिलेगी, लेकिन अतिरिक्त चार्ज (जैसे टैक्स और हैंडलिंग चार्ज) अलग से देना होगा।

ऑफलाइन बुकिंग

अगर आप ऑफलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं, तो अपने नजदीकी सिनेमा हॉल जाएं। वहां टिकट काउंटर पर जाकर सीट और समय बताएं और टिकट बुक कराएं।

कहां-कहां पर मिलेगा ऑफर

यह ऑफर PVR, INOX, CINEPOLIS, CARNIVAL, MIRAJ, CITY PRIDE, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, WAVE, M2K, DELITE और अन्य कई मूवी हॉल में उपलब्ध होगा। ध्यान दें कि यह थिएटर्स की टर्म्स और कंडीशन पर निर्भर करेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

नेशनल सिनेमा डे National Cinema Day Movie Ticket मूवी टिकट Movie Ticket Offer टिकट ऑफर