MUMBAI:निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI:निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

MUMBAI.दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हो गया हैं। उन्‍हें भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है। उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई शॉक हैं। राकेश भारत के निवेशक और शेयर व्यापारी (stock trader) थे। वे पेशे से चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट भी थे। उनकी कंपनी का नाम 'रेअर इंटरप्राइजेज' है, जिसका पोर्टफोलियो प्रबन्धन राकेश खुद करते थे।




— TheSootr (@TheSootr) August 14, 2022



ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली आखिरी सांस 



सूत्रों के मुताबिक राकेश ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली है। राकेश ने कुछ दिन पहले ही 'अकासा' एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में एंट्री ली थी। राकेश के निधन की जानकारी ब्रीच कैंडी अस्पताल ने दी है। 



काफी लंबे समय से चल रहे थे बीमार



जानकारी के मुताबिक राकेश लंबे समय से बीमार थे। उन्हें सुबह मुंबई के Breach Candy हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। यहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। खबरें है कि राकेश को 14 जुलाई (रविवार) सुबह 6.45 बजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 



PM मोदी ने जताया दुख



वहीं राकेश के निधन की खबर सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दुख जताया है।




— Narendra Modi (@narendramodi) August 14, 2022


Died Akasa Airline Veteran Investor चार्टर्ड एकाउन्टैन्ट Rakesh Jhunjhunwala वॉरेन बफेट निधन राकेश झुनझुनवाला Mumbai दिग्‍गज निवेशक अकासा एयरलाइन Chartered Accountant Warren Buffett