DELHI.WhatsApp में एक बड़ा अपडेट (Update) आ रहा है। इसके तहत किसी भी ग्रुप (group) में आप अपना मोबाइल नंबर (mobile number) हाइड कर सकेंगे। दरअसल मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp में एक फीचर लॉन्च (feature launch) हो रहा है। इसके आने के बाद आप अपने नंबर पर प्राइवेसी लगा सकेंगे। इसकी जानकारी WABetaInfo ने दी है। हालांकि फीचर की टेस्टिंग (testing) अभी जारी है।
ग्रुप में किसी को नहीं दिखेगा आपका नंबर
WhatsApp में आ रहे इस नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल WhatsApp एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर हो रही है। ये फीचर जैसे ही फंक्शन करने लग जाएगा, इसके बाद नए अपडेट के बाद जब भी यूजर्स किसी ग्रुप के साथ जुडेंगे तो उनका नंबर डिफॉल्ट (ऑटोमेटिकली) हाइड रहेगा। मतलब ग्रुप में रहते हुए भी किसी को भी आपका नंबर नहीं दिखेगा। हालांकि अगर यूजर चाहें तो वो अपनी स्वेच्छा से अपने मोबाइल नंबर को ग्रुप में शेयर कर सकेंगे।
एक्सक्लूसिव तौर पर इस communities के लिए होगा
WhatsApp के नए फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.22.17.23 पर देखा जा सकता है। इसका अपडेट गूगल प्ले-स्टोर पर भी बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। कहा ये भी जा रहा है कि यह एक्सक्लूसिव तौर पर WhatsApp communities के लिए होगा।
वर्तमान में ग्रुप के सभी मेंबर हमारा नंबर देख सकते है
वर्तमान में अगर हम किसी ग्रुप में शामिल हैं तो उस ग्रुप में जितने भी लोग है सभी हमारा नंबर देख सकते है। यूजर जब भी WhatsApp के नए फीचर को अपडेट करेंगे तो ग्रुप के बाकी मेंबर्स हमारा नंबर नहीं देख सकेंगे।