मुंबई/सूरत. दो राज्यों में सोमवार यानी 18 अक्टूबर को हुए हादसों (Accidents) में 5 लोगों की जान चली गई। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Pune-Mumbai Expressway) पर सुबह 6 गाड़ियां आपस में बुरी तरह टकरा गईं। हादसे में तीन लोगों की मौके (On the Spot) पर मौत हो गई और 6 घायल हैं। उधर, सूरत (Surat) के कडोडोरा में एक पैकेजिंग कंपनी में भीषण आग लग गई। इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हाइड्रॉलिक लिफ्ट से 125 से ज्यादा मजदूरों को बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए बिल्डिंग से छलांग लगा दी थी, जिसमें 2 की मौत हो गई।
ऐसे हुआ हादसा
हादसा बोरघाट के पास हुआ। इनमें 3 कार, एक प्राइवेट बस, एक टेम्पो और एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हुए। पुणे से मुंबई की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। तीनों मृतक कार में थे। जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले कार सड़क किनारे खड़े मुर्गियों से भरे ट्रक से टकराई। इसके फिर पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर कार से भिड़ गया। इससे कार पूरी तरह पिचक गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर की गलती सामने आ रही है। हाईवे पुलिस बचाव और राहत कार्य में जुटी हुई है।
एक से दूसरे फ्लोर पर पहुंचीं लपटें
पुलिस के मुताबिक, वीवा पैकेजिंग कंपनी में तड़के करीब साढ़े चार बजे आग लग गई थी। आग यूनिट की पहली मंजिल पर लगी और देखते ही देखते ही अन्य मंजिलों पर भी फैल गई। बिल्डिंग के अंदर फंसे मजूदरों को निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।