ग्वालियर में बर्बरता: पत्नी को दहेज के लिए एसिड पिलाने वाला हैवान पति गिरफ्तार, ASI सस्पेंड

author-image
एडिट
New Update
ग्वालियर में बर्बरता: पत्नी को दहेज के लिए एसिड पिलाने वाला हैवान पति गिरफ्तार, ASI सस्पेंड

ग्वालियर. दहेज के लिए नई विवाहिता से बर्बरता का मामला सामने आया है। आरोपी पति ने नई कार के लिए पत्नी के घरवालों से 3 लाख रूपए की डिमांड की थी। जब पीड़िता, पति के लिए पैसों का इंतजाम नहीं करा पाई तो आरोपी ने महिला को तेजाब पिला दिया। तेजाब से पीड़िता के कई अंग जलकर खराब हो गए। पुलिस ने इस मामले में हल्की FIR दर्ज की। जिस कारण आरोपी पति की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। मंगलवार को महिला आयोग की दखल के बाद प्रशासन जागा और पुलिस ने बुधवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में लापरवाही बरतने के लिए एक ASI को संस्पेंड कर दिया गया।

तीन महीने पहले शादी हुई

22 साल की शशि जाटव ग्वालियर के घाटीगांव की है। उनकी शादी 17 अप्रैल 2021 को डबरा के रामगढ़ निवासी वीरेंद्र कुमार जाटव से हुई थी। शादी में शशि के घरवालों ने 10 लाख रूपए खर्च किए थे। शादी के बाद से आरोपी वीरेंद्र की डिमांड बढ़ती गई। उसने नई कार के लिए पीड़िता से 3 लाख की मांग की थी। जब पीड़िता के घरवाले वीरेंद्र की कार के लिए पैसों का इंतजाम नहीं कर पाए तो आरोपी ने पिछले महीने शशि को तेजाब पिला दिया।

स्वाती मालीवाल ने सीएम शिवराज से न्याय की गुहार लगाई

स्वाती मालीवाल ने सीएम शिवराज से पीड़िता के लिए न्याय की गुहार करते हुए लिखा कि ग्वालियर की लड़की को उसके पति ने एसिड पिलाया, जिससे उसके अंग जल गए। MP में FIR हल्की हुई और अब तक कोई अरेस्ट नही हुआ। लड़की का इलाज हम दिल्ली में करवा रहे है। उसके बयान भी SDM के सामने करवाए है। ये भयानक फोटो इस आस से डाली है की शिवराज जी अपराधियों को अरेस्ट करवाएंगे!

आरोपी पति अस्पताल में ड्रामा करता रहा

जबरदस्ती पत्नी को तेजाब पिलाने के बाद आरोपी पति अस्पताल में 24 दिन तक पीड़िता का इलाज कराने का ड्रामा करता रहा। महिला आयोग की दखल के बाद बुधवार को आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सीएम शिवराज से इलाज की गुहार

पीड़िता के भाई ने सीएम शिवराज से बहन का इलाज कराने की मांग की है। भाई ने कहा कि हमारी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि हम बहन का इलाज किसी बड़े अस्पताल में करा पाए।

दुल्हन को तेजाब पिलाई