मुकेश अंबानी से 400 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने तेलंगाना और गुजरात में की कार्रवाई

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
मुकेश अंबानी से 400 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने तेलंगाना और गुजरात में की कार्रवाई

MUMBAI. रिलायंस इंड्रस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी से 400 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने वाले दो लोगों को पुलिस ने शनिवार 4 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तेलंगाना के वारंगल से 19 साल के गणेश रमेश वनरापति को पकड़ा है। वहीं 21 साल के शादाब खान को गुजरात से गिरफ्तार किया है। दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। दोनों को 8 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने लगाई ये धाराएं

पुलिस के मुताबिक गणेश और शादाब पर आईपीसी की धारा 387 यानी जबरन वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति को मौत या गंभीर चोट का डर दिखाकर दबाव डालाना और धारा 506 (2) यानी आपराधिक धमकी की धाराएं लगाई गई हैं। इस मामले में मुकेश अंबानी के सुरक्षा अधिकारी ने मुंबई गामदेवी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी। दोनों आरोपी धमकी भरे ईमेल करने के लिए अलग-अलग आईडी का इस्तेमाल कर रहे थे।

बढ़ाते गई रंगदारी की रकम

आरोपियों ने पहले 20 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। बाद में इसे 200 करोड़ और फिर 400 करोड़ कर दिया गया। आरोपी पांच दिन को दौरान रंगदारी की रकम बढ़ाते गए। अपराध की दुनिया में इसे अब तक की सबसे बड़ी रंगदारी की राशि बताया जा रहा है। आरोपी हर बार ई-मेल कर जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी की बढ़ाते रहे। इन्हें गिरफ्तार करने में पुलिस को एक हफ्ता लगा। सबसे पहले 27 अक्टूबर की शाम को अंबानी की कंपनी की मेल आईडी पर धमकी दी गई थी।

Mumbai News मुंबई न्यूज Mumbai Crime Branch Police case of demanding extortion from Mukesh Ambani section 387 and 506 (2) of IPC Reliance Industries owner Mukesh Ambani मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस मुकेश अंबानी से रंगदारी मांगने का मामला आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) रिलायंस इंड्रस्ट्रीज मालिक मुकेश अंबानी