आईआईएमसी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 18 जून तक कर सकते हैं आवेदन 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
आईआईएमसी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 18 जून तक कर सकते हैं आवेदन 

New Delhi. भारतीय जनसंचार संस्थान आईआईएमसी (IIMC) में पांच पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (PG Diploma courses) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए आयोजित इस प्रकिया में आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 18 जून 2022 है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र एनटीए (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट www.cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं। 



2 भाषाओं में होगा पेपर



आईआईएमसी (IIMC) में इस साल कॉमन यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी पीजी) 2022 के माध्यम से विद्यार्थियों (students) को प्रवेश मिलेगा। अंग्रेजी पत्रकारिता (english journalism), हिंदी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क (Advertising & Public Relations), रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को 'सीयूईटी पीजी' परीक्षा देनी होगी। प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश भाषा में होगा। 



अन्य भाषाओं के लिए अलग से होगी परीक्षा 



उड़िया, मराठी, मलयालम और उर्दू पत्रकारिता में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए अलग से परीक्षा का आयोजन आईआईएमसी द्वारा किया जाएगा। इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म (application form) आईआईएमसी की आधिकारिक वेबसाइट www.iimc.gov.in पर जल्द ही जारी किए जाएंगे। 



ये दस्तावेज जरूरी



आईआईएमसी (IIMC) के डीन (अकादमिक) एवं प्रवेश प्रभारी प्रो. गोविंद सिंह (Professor Govind Singh) ने बताया कि जिन विद्यार्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री है, वे आईआईएमसी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र अपनी स्नातक की डिग्री के लास्ट साल या सेमेस्टर परीक्षा में शामिल हुए हैं या हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं। चयन होने पर ऐसे विद्यार्थियों को 30 सितंबर 2022 तक अपनी प्रोविजनल मार्कशीट, सर्टिफिकेट की मूल प्रति जमा करानी होगी। इन विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम पूरा होने पर सिर्फ तभी डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा, जब आईआईएमसी के कार्यालय में सत्यापन के लिए वे मूल डिग्री प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे। 



ज्यादा जानकारी के लिए यहां करे संपर्क



विद्यार्थियों को किसी भी तरह की समस्या होने पर विद्यार्थी अकादमिक विभाग, भारतीय जन संचार संस्थान, अरुणा आसफ अली मार्ग, नई दिल्ली-110067 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा दूरभाष नंबर 011-26742920, 26742940, 26742960 (एक्सटेंशन 233) पर भी कॉन्टेक्ट कर सकता है। मोबाइल नंबर 9818005590 के माध्यम से भी आवेदनकर्ता जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर विद्यार्थी व्हाट्सएप के द्वारा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो मोबाइल नंबर 9871182276 पर संदेश भेज सकते हैं।




new delhi गोविंद सिंह Application Form एप्लीकेशन फॉर्म IIMC admissions PG Diploma courses (Advertising & Public Relations english journalism Professor Govind Singh आईआईएमसी अंग्रेजी पत्रकारिता विज्ञापन एवं जनसंपर्क