NEW DELHI. आतंकी गतिविधियों के आरोपों से घिरे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब पीएफआई का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया है। यही नहीं, तमिलनाडु और केरल सरकार ने भी पीएफआई को गैर-कानूनी संगठन घोषित कर दिया है। इससे पहले 28 सितंबर को केंद्र सरकार ने पीएफआई पर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया था।
— ANI (@ANI) September 29, 2022
पीएफआई से जुड़े संगठन ने कहा- कोर्ट जाएंगे
पीएफआई से जुड़े और प्रतिबंधित किए गए संगठन कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI) ने पाबंदियों को अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक करार दिया। संगठन का कहना है कि बैन को कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। सीएफआई भारत में संगठन की सभी गतिविधियों को तुरंत प्रभाव से रोक देगा। इसके साथ ही सभी आरोपों को अदालत में चुनौती देंगे।
— ANI (@ANI) September 29, 2022
खबर अपडेट हो रही है...