भारतीय टीम के ड्रेसिंग रुम में पहुंचे पीएम मोदी, शमी को गले से लगाया, ऑस्ट्रेलिया टीम को दी बधाई

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भारतीय टीम के ड्रेसिंग रुम में पहुंचे पीएम मोदी, शमी को गले से लगाया, ऑस्ट्रेलिया टीम को दी बधाई

NEW DELHI. विश्व कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। मुकाबले की समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। उसके बाद शमी और जडेजा ने पीएम से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं।

भारतीय खिलाड़ियों के हौसला अफजाई के लिए पहुंचे पीएम

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ हारकर टीम इंडिया को अपने शानदार अभियान का दुखद अंत देखना पड़ा। टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बिना कोई मुकाबला गवाए विश्व कप 2023 के फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद रोहित विराट समेत टीम के सभी खिलाड़ी मायूस नजर आ रहे थे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

रवींद्र जडेजा ने ट्वीट कर दी जानकारी

रवींद्र जडेजा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट साझा तकरते हुए लिखा कि "हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था, लेकिन कल हमारा अंत छोटा रह गया। हम सभी दुखी हैं लेकिन हमारे लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल ड्रेसिंग रूम में जाना ही बेहद प्रेरणादायक था।"

ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत की दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट की हार के बाद भारतीय टीम की हौसला अफजाई की तो वहीं विजेता टीम को खिताब जीतने पर बधाई भी दी। मोदी ने भारत की हार के बाद टीम की प्रतिभा की सराहना की और कहा कि देश उनके साथ खड़ा है और हमेशा खड़ा रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फाइनल में हार जडेजा से मिले पीएम पीएम मोदी ने शमी को गले से लगाया विश्व कप 2023 PM met Jadeja lost in the final Prime Minister Narendra Modi PM Modi hugged Shami World Cup 2023