असदुद्दीन ओवैसी को मिली Z सिक्योरिटी, हमले के बाद सरकार ने लिया फैसला

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
असदुद्दीन ओवैसी को मिली Z सिक्योरिटी, हमले के बाद सरकार ने लिया फैसला

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की कार पर गुरुवार को हुए कथित हमले के बाद भारत सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबक ओवैसी को तत्काल प्रभाव से सीआरपीएफ की जेड श्रेणी की सुरक्षा (Z Category Security) मुहैया करा दी है।





टोल प्लाजा के पास कार पर हुई थी फायरिंग: असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग की गई थी। घटना उस वक्त हुई जब हापुड़ जिले में पिलखुवा के पास छिजारसी टोल प्लाजा से उनका काफिला गुजर रहा था। दो युवकों ने कार में नीचे की तरफ गोलियां चलाईं। इस दौरान समर्थकों ने एक हमलावर को पकड़ लिया और टोलकर्मियों को सौंप दिया। उसके पास से पिस्तौल बरामद हुई है। बाद में पुलिस ने दबिश देकर दूसरे को भी पकड़ लिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 





ओवैसी से इसलिए नाराज थे आरोपी: पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के नाम सचिन और शुभम बताए हैं। उन्होंने पूछताछ में बताया कि ओवैसी के नफरत भरे भाषण से वे नाराज थे, इसलिए हमला किया। जेड श्रेणी की सुरक्षा में चार से पांच एनएसजी कमांडो सहित कुल 22 सुरक्षागार्ड तैनात होते हैं। इनमें दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के कमांडो व स्थानीय पुलिसकर्मी भी शामिल होते हैं।



असदउद्दीन ओवैसी AIMIM chief काफिला Hapur Asaduddin Owaisi यूपी के हापुड़ छिजासरी टोल प्लाजा जेड सुरक्षा owaisi attack CRPF Jawans Z Security