प्रदूषण पर केंद्र से SC: पटाखों पर गौर क्यों नहीं किया, संभव हो तो 2 दिन का लॉकडाउन लगा दें

author-image
एडिट
New Update
प्रदूषण पर केंद्र से SC: पटाखों पर गौर क्यों नहीं किया, संभव हो तो 2 दिन का लॉकडाउन लगा दें

नई दिल्ली. राजधानी में प्रदूषण (Pollution) की बदतर स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट (SC) ने केंद्र सरकार (Union Govt) को फटकार लगाई है। शीर्ष कोर्ट ने सरकार से कहा कि प्रदूषण के लिए किसानों को जिम्मेदार (Responsible) बताने का फैशन है, लेकिन क्या आपने पटाखों (Crackers) की परवाह की। पटाखों को रोकने के लिए आपने क्या किया? संभव हो तो दिल्ली में दो दिन का लॉकडाउन लगा दें। कोर्ट ने दिल्ली सरकार को भी डांट लगाई। कहा कि आपने सभी स्कूल खोल दिए, जिससे बच्चों का प्रदूषण से सीधे सामना हो रहा है। चीफ जस्टिस (CJI) एनवी रमना ने ये भी कहा कि दिल्ली में एयर पॉल्यूशन (Air Pollution) गंभीर स्तर पर है। हम लोग घरों में भी मास्क लगाए हुए हैं। कोर्ट ने केंद्र और सभी राज्यों को प्रदूषण कम करने के कदमों पर आपात बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी मांगी है।

सरकार ने पराली का तर्क दिया, कोर्ट बोला- बाकी का क्या?

सरकार ने कोर्ट से कहा कि वे पराली का जलना रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं। पिछले पांच-छह दिनों में जो प्रदूषण देखा, वह पंजाब में पराली जलने की वजह से है। राज्य सरकारों को अपने काम में तेजी लाने की जरूरत है। पराली खेतों में अब भी जलाई जा रही है। इस चीफ CJI रमना ने सरकार से पूछा- आप ऐसा क्यों जताना चाहते हैं कि सिर्फ पराली जलाने से ही प्रदूषण हो रहा है। उससे सिर्फ कुछ फीसदी ही प्रदूषण फैल रहा है, बाकी का क्या?

सुप्रीम कोर्ट ने मांगा इमरजेंसी प्लान

कोर्ट ने सरकार से ये भी पूछा कि आप दिल्ली का बाकी प्रदूषण रोकने के लिए क्या कर रहे हैं? आपको इमरजेंसी प्लान (Emergency Plan) लाना चाहिए। आप बताइए कि इमरजेंसी के लिए आपकी क्या योजना है? दो दिन का लॉकडाउन? AQI कम करने के लिए यह आपका प्लान है? हमें सिर्फ दो तीन दिन का प्लान नहीं, बल्कि पूरा प्लान बताइए।

Supreme Court The Sootr Delhi Air Pollution Centre सुप्रीम कोर्ट की केंद्र को फटकार air quality severe category दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण एयर क्वालिटी प्रदूषण का बढ़ता स्तर पॉल्यूशन का बढ़ता लेवल