जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलनोत ने कांग्रेस घोषणा पत्र की प्रगति का रिव्यू करने बैठक बुलाई है। घोषणा पत्र पर हुए काम का विभागवार रिव्यू करने सीएम ने बुधवार को दोपहर 3 बजे सीएम निवास पर मंत्रियों को बुलाया है। बता दें कि कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन इन दिनों राजस्थान के दौरे पर हैं। वे विधायकों के साथ प्रदेश के कामकाज पर चर्चा कर रहे हैं। अजय माकन की रायशुमारी के बाद से ही घोषणा पत्र के काम पर रिव्यू बैठक बुलाने की चर्चाएं थीं।
पायलट कैंप उठाता रहा है मांग
सचिन पायलट कैंप घोषणा पत्र में जनता से किए वादों को समय पर पूरा करने की मांग उठाता रहा है। सुलह कमेटी के सामने रखी गई मांगों में घोषणापत्र पर काम भी एक प्रमुख मांग थी। यही कारण है कि हाईकमान का राजस्थान पर फोकस होते ही सीएम ने घोषणापत्र को लेकर मॉनिटरिंग बढ़ा दी है और मंत्रियों की बैठक भी बुला ली है ताकि पायलट कैंप इसे मुद्दा न बना ले।
घोषणापत्र क्रियान्वयन कमेटी की सिर्फ एक बैठक
कांग्रेस में घोषणा पत्र के कामों की प्रगति पर नजर रखने के लिए घोषणा पत्र क्रियान्वयन समिति बनी हुई है। 20 जनवरी 2020 को ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में घोषणा पत्र क्रियान्वयन समिति बनाई थी। जिसमें प्रदेश प्रभारी, सीएम अशोक गहलोत और तत्कालीन डिप्टी सीएम सचिन पायलट और सांसद अमर सिंह को सदस्य बनाया था। अब तक इस कमेटी की एक बार बैठक हुई है।
पंजाब विवाद के बाद सक्रियता
बता दें कि हाल ही में पंजाब में सीएम कैप्टन अमरिंदर और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच विवाद सड़क तक आ गया था। सिद्ध के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बमुश्किल मामला शांत हुआ। इसी बीच राजस्थान में सचिन पायलट ग्रुप की सक्रियता बढ़ने से आलाकमान ने अजय माकन को राजस्थान भिजवाया है। उल्लेखनीय है कि 2020 की शुरुआत में राजस्थान कांग्रेस में टूट की आशंका के दौरान भी अजय माकन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।