/sootr/media/post_banners/3bc659bfca4dea60e3045f20398043745cbfe5801ba90bc419a5c591a4695f90.jpeg)
अमृतसर. अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने सिखों से एक अपील की है। उन्होंने कहा कि हर सिख मॉडर्न लाइसेंस हथियार रखने की कोशिश करे। उन्होंने गुरु हरगोबिंद साहिब के गुरुता गद्दी दिवस पर संगत के नाम जारी संदेश में यह बात कही।
हरप्रीत के मुताबिक, गुरु हरगोबिंद साहिब ने चार युद्ध लड़े और चारों ही जीते। अब वक्त आ गया है कि सिख बाणी पढ़कर बलवान हों और हर सिख शस्त्रधारी बने। गुरु हरगोबिंद सिंह का मीरी-पीरी का संदेश आज भी कारगर है। सिखों को नवीनतम गतका, तलवारबाजी, तीरंदाजी का अभ्यास करने के साथ गुरुओं का नाम जपना चाहिए।
वक्त की जरूरत हैं हथियार
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में गुरु हरगोबिंद साहिब का गुरुता गद्दी दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर जत्थेदार हरप्रीत ने कहा कि हर सिख को लाइसेंसी आधुनिक हथियार लीगल तरीके से रखने की कोशिश करनी चाहिए। आज समय इसी तरह का है और हालात भी ऐसे ही हो चुके हैं।
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि नशा घर तबाह कर रहा है। नशे से दूर रहने का एक ही तरीका है कि हम सभी गुरबाणी की तरफ झुकें और गुरुओं को याद करें।