दाऊद के करीबी की बीवी का आरोप: राजीव शुक्ला, क्रिकेटर हार्दिक-मुनाफ ने किया रेप

author-image
एडिट
New Update
दाऊद के करीबी की बीवी का आरोप: राजीव शुक्ला, क्रिकेटर  हार्दिक-मुनाफ ने किया रेप

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के करीबी गैंगस्टर रियाज भाटी (Riyaz Bhati) की बीवी रहनुमा भाटी (Rehnuma Bhati) ने आरोप लगाया है कि उनके पति ने उन्हें जबरन अपने बिजनेस पार्टनर्स और हाई प्रोफाइल लोगों के साथ सोने को मजबूर किया। रहनुमा भाटी ने पुलिस स्टेशन में दी शिकायत में कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, पृथ्वीराज कोठारी क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, मुनफ पटेल समेत कई लोगों के खिलाफ रेप का संगीन आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन पुलिस को अभी तक आरोपियों के खिलाफ किसी भी तरह के सबूत नहीं मिले हैं।

पति रियाज भाटी पर गंभीर आरोप

— ANI (@ANI) November 12, 2021

एएनआई  से मिली जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी रियाज भाटी की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसे हाई-प्रोफाइल लोगों के साथ शारिरिक संबंध बनाने पर मजबूर किया। मुंबई पुलिस के समक्ष दायर अर्जी में उसने जिन लोगों पर बलात्कार का आरोप लगाया है, उनमें भाटी के अलावा क्रिकेटर मुनाफ पटेल और हार्दिक पांड्या, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला और किसी पृथ्वीराज कोठारी का नाम शामिल हैं।

24 सितंबर 2021 को केस दर्ज करवाया था

पीड़िता ने 24 सितंबर 2021 को अपनी शिकायत मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शिकायत में दर्ज लोगों के नामों के साथ पते का उल्लेख नहीं है, न ही कोई तिथि और अपराध स्थान का जिक्र है। लेकिन पीड़िता ने अपने पति समेत तमाम लोगों पर रेप और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। 

हालांकि मुंबई पुलिस ने अभी तक मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। एएनआई से बातचीत में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी मामले में जांच की जाएगी, फिलहाल तक की जांच में अपराध की पुष्टि नहीं हो पाई है। 

wife Rahnuma Bhati Riyaz Bhati ANI underworld don Dawood Ibrahim Munaf Patel Prithviraj Kothari Cricketer Hardik Pandya Congress leader Rajeev Shukla