DELHI:आजादी का जश्न बनेगा खास,अमेरिकी सिंगर Marry Millben स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आई भारत, जन गण मन गाकर लोगों को किया इंप्रेस

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI:आजादी का जश्न बनेगा खास,अमेरिकी सिंगर Marry Millben स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आई भारत, जन गण मन गाकर लोगों को किया इंप्रेस

DELHI.अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन (Marry Millben) स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के मौके पर भारत आई हैं। भारत सरकार ने उन्हें इनवाइट किया था। नई दिल्ली के इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस (Indian Council for Cultural Relations) की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का हिस्सा मैरी होंगी। 13 अगस्त (शनिवार) को मैरी ने अमेरिका में जन गण मन सुनाया था। उनका गाया हुआ ये गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  मैरी ने बताया था कि ये सॉन्ग उन्होंने क्वारंटीन रहने के दौरान ये सीखी था। जन गण मन उन्हें उनके हिंदी कोच रहे डॉ.मोक्षराज (Dr.Moksharaj)ने सिखाया था। मैरी, अमेरिका की पहली ऐसी सेलिब्रटी हैं,जिन्हें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ICCR ने इन्वाइट किया है। 




— TheSootr (@TheSootr) August 13, 2022



सिंगर ने की PM मोदी की प्रशंसा



मैरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने मोदी को एक दूरदर्शी नेता बताया। उन्होंने कहा कि मोदी एक महान नेता हैं। आगे मैरी ने बताया कि मोदी ने भारत और अमेरिका के रिश्तों को मजबूत बनाने में बहुत कोशिश की हैं और इसमें वो सफल भी हुए है। 




View this post on Instagram

A post shared by Mary Millben (@marymillben)



फैंस हुए इंप्रेस



मैरी ने शनिवार को जन गण मन सुनाया था। इस गाने को लाखों लोग देख चुके हैं। बता दें 2020 में मैरी ने दीवाली के दौरान 'ओम जय जगदीश हरे' गाया था। इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो खूब वायरल हुआ था। उसी वक्त से मैरी चर्चा में आई थी। 




View this post on Instagram

A post shared by Mary Millben (@marymillben)



कौन हैं डॉ. मोक्षराज ?



मोक्षराज का जन्म राजस्थान के भरतपुर में हुआ है। 2018 में भारत सरकार ने उन्हेंसांस्कृतिक राजनयिक के रूप में अमेरिका भेजा था। मोक्षराज 12 से ज्यादा देशों में योग की शिक्षा दे चुके हैं। उनके पिता उम्मेद सिंह चौधरी राजस्थान रोडवेज में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। 1980 में एक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया था। उस समय मोक्षराज महज दो साल के थे। पिता के जाने के बाद उन्हें अपनी लाइफ में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मोक्षराज ने ही मैरी मिलबेन को गाना सिखाया था।  



डॉ. मोक्षराज




भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली Independence Day स्वतंत्रता दिवस Delhi Marry Millben Indian Council for Cultural Relations Dr.Moksharaj अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस डॉ.मोक्षराज