अमेरिकी युद्धपोत ने रोकी इजरायल में बड़ी तबाही, हौथी विद्रोहियों की क्रूज मिसाइलों और ड्रोनों को सेकेंडों में मार गिराया

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
अमेरिकी युद्धपोत ने रोकी इजरायल में बड़ी तबाही, हौथी विद्रोहियों की क्रूज मिसाइलों और ड्रोनों को सेकेंडों में मार गिराया

TEL AVIV. इजरायल और हमास के युद्ध का आज 14वां दिन है। इजरायल ने गाजा पट्टी को चारों तरफ से घेर लिया है और अब अंदर घुसकर हमास के लड़ाकों को तलाशने की तैयारी है। इधर, हमास के समर्थन में लेबनान समर्थित हिजबुल्लाह की तरफ से भी इजरायल पर हमले जारी हैं। हालांकि, हमास और हिजबुल्लाह को मुंह की खानी पड़ रही है, क्योंकि अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत इजरायल में बड़ी तबाही होने से रोक रहे हैं। गुरुवार (19 अक्टूबर) को अमेरिकी युद्धपोत ने यमन के हौथी विद्रोहियों की क्रूज मिसाइलों और ड्रोनों को सेकंडों में मार गिराया है। ऐसे में अब हमास और उनके समर्थकों की चिंता बढ़ गई है, वहीं दुनिया में अब मुस्लिम देशों के भी युद्ध में कूदने की आशंका बढ़ गई है।

इजरायल की सुरक्षा कर रहा अमेरिकी युद्ध पोत

पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक राइडर ने गुरुवार को बताया, यमन के हौथी विद्रोहियों की ओर से क्रूज मिसाइलों और ड्रोन को लॉन्च किया गया था, जिसे अमेरिकी नौसेना के एक युद्धपोत ने तुरंत रोक दिया। ये इजरायल को निशाना बना रहे थे। यूएसएस कार्नी उत्तरी लाल सागर में काम कर रहा है। उसने हौथी विद्रोहियों द्वारा लॉन्च किए गए तीन लैंड अटैक क्रूज मिसाइलों और कई ड्रोन को मार दिया है। घातक मिसाइलों और ड्रोन को पानी के ऊपर गोली मारी गई है।

'इजरायल को टारगेट बना रही थीं मिसाइलें

पेटांगन ने कहा, यह कार्रवाई एंटीग्रेटेड वायु और मिसाइल रक्षा आर्किटेक्चर का प्रदर्शन थी, जिसे हमने मध्य पूर्व में बनाया है और हम इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में अपने सहयोगियों और हमारे हितों की रक्षा में उपयोग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ये मिसाइलें यमन के अंदर से लॉन्च की गईं और लाल सागर के साथ उत्तर की ओर संभवतः इजरायल को टारगेट बनाकर जा रही थीं।

क्षेत्रीय संघर्ष बढ़ने की आशंका

इजरायल-हमास के बीच युद्ध से क्षेत्रीय तनाव बढ़ गया है। गाजा पट्टी पर इजरायल की ओर से लगातार बमबारी की जा रही है। उधर, तटीय क्षेत्र में भूमि पर आक्रमण की आशंका के बीच व्यापक संघर्ष की कयासबाजी तेज हो गई है। अमेरिका ने इजरायल का समर्थन किया है और पूर्वी भूमध्य सागर में दो विमान वाहक और अन्य युद्धपोत तैनात किए हैं, लेकिन इससे अमेरिका के युद्ध में शामिल होने की आशंका बढ़ गई है।

ईरान समर्थित हैं हौथी विद्रोही

ईरान समर्थित हौथी विद्रोहियों ने फिलिस्तीनियों के प्रति समर्थन जताया है और इजरायल को धमकी दी है। पिछले हफ्ते विद्रोही समूह के नेता अब्देल-मालेक अल-हौथी ने संयुक्त राज्य अमेरिका को इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में हस्तक्षेप करने के खिलाफ चेतावनी दी थी। धमकी में कहा था कि उनकी सेना ड्रोन और मिसाइलों से गोलीबारी करके जवाबी कार्रवाई करेगी। गुरुवार को संपर्क करने पर हौथी से जुड़े टॉप लेवल के दो लोगों ने घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। एक ने कहा कि मुझे इस घटना की जानकारी नहीं है. जबकि दूसरे ने कहा कि मुझे इस बारे में बोलने का अधिकार नहीं है।

एक दिन पहले अमेरिकी ठिकानों पर ड्रोन से किए थे हमले

बुधवार को दक्षिण-पूर्वी सीरिया में एट-तन्फ गैरीसन पर तैनात अमेरिकी सेना पर दो ड्रोन से हमला किया गया। इस दौरान एक ड्रोन को मार गिराया गया, जबकि दूसरे ड्रोन ने सुविधा केंद्र पर हमला किया, जिससे सुरक्षाबलों को मामूली चोटें आईं। पेंटागन ने कहा, एक प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने अल-असद एयरबेस के पास एक संभावित खतरे का पता लगाया, जिससे कर्मियों को सुरक्षात्मक उपाय के रूप में आश्रय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।

अब तक 3,785 फिलिस्तीनी मारे गए

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, गाजा में इजरायली हमलों में करीब 3,785 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 12,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. जबकि हमास के हमले में इजराइल में 1,400 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है।

हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी इजरायल का अटैक

इजरायल की सेना के अनुसार, लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला जारी रखे हुए है। गुरुवार को उत्तरी इजरायल पर पहले के मिसाइल और रॉकेट हमलों के जवाब में दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इससे पहले हमास द्वारा लेबनान से दागे गए रॉकेटों ने किर्यत शमोना में तीन लोगों को घायल कर दिया। हिजबुल्लाह द्वारा दागी गई मिसाइलों ने कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।

हमास के नौसैनिक कमांडो यूनिट का सदस्य मारा

इजराइल रक्षा बलों का कहना है कि उसने गुरुवार शाम गाजा पट्टी में एक हमले में हमास की नौसेना कमांडो इकाई के एक सदस्य को मार डाला है। सेना का कहना है कि लड़ाकू विमानों और नौसेना के जहाजों ने गाजा में हमास कमांड सेंटर पर हमले किए, जिसमें ममदौह शलाबिया की मौत हो गई। आईडीएफ के मुताबिक, शलाबिया ने समुद्र से हमले करने का काम किया। आईडीएफ का कहना है कि उसने शाम हमास से संबंधित कई अन्य ठिकानों पर भी हमला किया।

हमास ने अब गाजा में चर्च के पास किया हमला

हमास ने गाजा में चर्च पर हमले में कई लोगों के मारे जाने का दावा किया है। हमास का कहना है कि गाजा पट्टी में एक चर्च परिसर में शरण लेने वाले कई विस्थापित लोग इजरायली हमले में मारे गए और घायल हो गए हैं, हालांकि, आईडीएफ की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई।

Israel-Hamas war इजरायल-हमास युद्ध attack by Houthi rebels response to American warship America in defense of Israel हौथी विद्रोहियों का हमला अमेरिकी युद्धपोत का जवाब इजराय की रक्षा में अमेरिका