NSA डोभाल के घर में घुसा शख्स, बोला- मेरे शरीर में चिप लगा रखी, रिमोट से कंट्रोल

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
NSA डोभाल के घर में घुसा शख्स, बोला- मेरे शरीर में चिप लगा रखी, रिमोट से कंट्रोल

नई दिल्ली. दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA Ajit doval) अजीत डोभाल के घर सिक्योरिटी ब्रीच हुआ है। एक शख्स ने उनके घर में जबरन घुसने की कोशिश की। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में दावा किया है कि उसके शरीर में चिप लगा रखी है, और उसे रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है कि वह कौन है और NSA के घर में किस इरादे से घुस रहा था। 





बंगले में पहले पूर्व PM रहते थे: रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये युवक बहकी-बहकी बातें कर रहा था। वह कह रहा था कि उसे अजीत डोभाल से मिलना है। उसकी समस्या वही सुलझा सकते हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से परेशान लग रहा है। वह किराए की कार चला रहा था। बता दें कि डोभाल दिल्ली के बेहद हाई सिक्योरिटी वाले इलाके लुटियंस जोन के 5 जनपथ बंगले में रहते हैं। डोभाल के पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल इस बंगले में रहते थे। इस बंगले के पास ही कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी बंगला है।





अजीत डोभाल कौन है? डोभाल का जन्म उत्‍तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ था। बतौर IPS ऑफिसर डोभाल का करियर शुरू हुआ। 90 के दशक की शुरुआत में डोभाल को कश्‍मीर भेजा गया था। करीब एक दशक तक उन्होंने खुफिया ब्यूरो की ऑपरेशन शाखा का नेतृत्व किया। देश के भीतर दुश्‍मनों से निपटने के साथ-साथ विदेश में, खासतौर पर पाकिस्‍तान में डोभाल ने अपने काम से अलग छाप छोड़ी है। डोभाल 33 साल तक नॉर्थ-ईस्ट, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में खुफिया जासूस भी रहे। डोभाल को रिटायरमेंट के बाद राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया। वह 2015 में मणिपुर में आर्मी के काफिले पर हमले के बाद म्यांमार की सीमा में घुसकर उग्रवादियों के खात्मे के लिए सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन के हेड प्लानर रहे थे। 



Delhi Ajit Doval अजीत डोभाल रिक्योरिटी ब्रीच nsa chief ajit doval security security breack doval house lutyens zone एनएसए डोभाल ajit doval residence