हाल ही में कर्नाटक में महिंद्रा की गाड़ी खरीदने गए एक किसान का अपमान करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले पर खूब हंगामा हुआ। अब इस घटना पर महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आंदन महिंद्रा का रिएक्शन भी सामने आया है। आइए पहले आपको बताते हैं मामला क्या था।
क्या है पूरा विवाद: कर्नाटक के तुमकुर में किसान केम्पेगौड़ा गाड़ी खरीदने महिंद्रा शोरूम गए थे। दावा है कि जिस वक्त वो गाड़ी खरीद रहे थे तो एक सेल्समैन ने उन्हें अपमानित किया। दरअसल, किसान केम्पेगौड़ा अपने दोस्तों के साथ Mahindra Bolero के बारे में पूछताछ करने महिंद्रा शोरूम के अंदर गए थे. आरोप है कि इसी दौरान उनका आउटफिट देखकर एक सेल्समैन केम्पेगौड़ा से कह दिया कि उनकी जेब में 10 लाख तो छोड़ो 10 रुपये भी नहीं होंगे।
सेल्समैन का उड़ाया मजाक: सेल्समैन ने यह तक कह दिया कि अगर वह 10 लाख रुपये 30 मिनट में ले आया तो तुरंत गाड़ी की डिलीवरी दे दी जाएगी। ये सुनकर केम्पेगौड़ा शोरूम से बाहर निकल गए। और आधे धंटे में पैसे लेकर ही वापस लौटे। इसके बाद किसान ने तत्काल डिलीवरी की मांग की जिसपर सेल्समैन ने कम से कम 4 दिन में डिलीवरी देने की बात कही। यहीं से विवाद शुरु हुआ। अब आनंद महिंद्रा ने इस मामले पर रिएक्ट किया है।
आनंद महिंद्रा का रिएक्शन: आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा कि कंपनी का मुख्य उद्देश्य हमारे समुदायों और सभी हितधारकों को ऊपर उठने में सक्षम बनाना है। साथ ही व्यक्ति की गरिमा को बनाए रखना है और यदि कोई नीति को तोड़ता है तो मामले को बहुत तत्परता से संबोधित किया जाएगा.'
And let me add my welcome to Mr. Kempegowda…???????? https://t.co/BuKnTNov42
— anand mahindra (@anandmahindra) January 28, 2022
The Core Purpose of @MahindraRise is to enable our communities & all stakeholders to Rise.And a key Core Value is to uphold the Dignity of the Individual. Any aberration from this philosophy will be addressed with great urgency. https://t.co/m3jeCNlV3w
— anand mahindra (@anandmahindra) January 25, 2022
आनंद महिंद्रा ने किया स्वागत: केम्पेगौड़ा विवाद को लेकर कंपनी का आधिकारिक बयान भी सामने आया है, जिसमें किसान से असुविधा के लिए खेद जताया गया है। Mahindra Automotive ने ट्विटर पर एक आधिकारिक बयान में कहा कि हमें केम्पेगौड़ा और उनके दोस्तों को 21 जनवरी को हमारे डीलरशिप के दौरे के दौरान हुई असुविधा के लिए खेद है। जैसा कि वादा किया गया था, हमने उचित उपाय किए हैं और मामला हल हो गया है। इसी ट्वीट को Mahindra के CEO आनंद महिंद्रा ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि मैं भी मिस्टर केम्पेगौड़ा का स्वागत करता हूं।