/sootr/media/post_banners/dc965adfe7d89b4d245b2d27fd92e4597e313531557df01e684374cf85e01e2e.jpeg)
BHOPAL. राजस्थान से अपने प्यार के लिए पाकिस्तान गई अंजू अचानक भारत वापस आ गई है। उसकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है। अंजू छह महीने पहले भारत से पाकिस्तान गई थी। तब उन्होंने कहा था कि वह सिर्फ घूमने के लिए पाकिस्तान जा रही है। लेकिन, पाकिस्तान में अंजू ने अपने दोस्त नसरुल्लाह से शादी कर ली थी। अंजू अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आई हैं। अभी वह बीएसएफ के कैंप में है।
/sootr/media/post_attachments/8c38ba5627fcddd966d87c397d7510eef91981309922051d82bad4ecf14020be.jpg)
टूरिस्ट वीजा पर घूमने गई थी पाकिस्तान
अंजू, जुलाई में पति अरविंद से जयपुर में अपनी दोस्त से मिलने का कहकर घर से निकली थी। इस बीच दो-तीन दिन में अंजू अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई है। 25 जुलाई को अंजू ने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया था। वह अंजू से फातिमा बन गई थी। बता दें, अंजू टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी। अगस्त में पाकिस्तान ने अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ा दिया था।
/sootr/media/post_attachments/bcdf05decbf425a5f37de952ed505c57bb2cf0d2d85ff244eca02262d9dcae57.jpg)
फेसबुक पर हुई थी दोनों की दोस्ती
अंजू, भिवाड़ी में अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थी। अंजू के बच्चे अरविंद के पास हैं और उन्होंने साफ कहा है कि अंजू को मिलने नहीं देंगे। वह टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी, लेकिन वहां पर जाकर उन्होंने अपने दोस्त से शादी कर ली थी। कहा जाता है कि 2020 में अंजू और नसरुल्लाह की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। दो साल तक दोनों में बात चलती रही और उनमें प्यार हो गया। इसी बीच अंजू और नसरुल्लाह ने एक-दूसरे से मिलने की इच्छा जाहिर की। हालांकि नसरुल्लाह ने भारत आने में साफ मना कर दिया, जबकि अंजू पाकिस्तान जाने को तैयार हो गई और वह पाकिस्तान पहुंच गई।
/sootr/media/post_attachments/404ba6aa9a7d498d43a2fc459d73140e4b920dbcc05e40e2dfdce4defeb726f2.jpeg)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/9e57fc84055bb6c323319adca49b53dc04ebd82887ed3d504c4e968dbc26ee19.jpg)