/sootr/media/post_banners/1259dde8438a8f811ab33690e50a96f5eafd12701d891b7400240b1765f1ab0b.jpeg)
दिल्ली. एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर 12 अप्रैल को उपचुनाव होने जा रहा है। इसमें बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट भी शामिल है, जो बाबुल सुप्रियो की वजह से खाली हुई है। इसके अलावा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार की भी एक-एक लोकसभा सीट पर चुनाव होना है। 16 अप्रैल को उपचुनाव के नतीजे आने वाले हैं।
लोकसभा सीट पर उपचुनाव: अब जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल बाबुल सुप्रियो ने अपनी लोकसभा सीट आसनसोल से इस्तीफा दे दिया था। बाद में उन्होंने बीजेपी छोड़ टीएमसी का दामन थाम लिया। अब उन्हीं की उस खाली हो चुकी लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। वैसे लंबे समय से इन राज्यों में ये उपचुनाव होने थे। अब जब पांचों राज्य में विधनसभा चुनाव संपन्न हो चुका है, ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा अब उपचुनाव पर फोकस जमाया गया है। सबसे ज्यादा नजर आसनसोल की लोकसभा सीट पर रहने वाली है क्योंकि वहां पर बाबुल सुप्रियो का जबरदस्त प्रभाव देखने को मिलता है।
बीजेपी ने किया शानदार प्रदर्शन: हाल ही में संपन्न हुए पांच विधानसभा चुनावों की बात करें तो वहां पर बीजेपी का जबरदस्त प्रभाव देखने को मिला है। यूपी में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनी है, उत्तराखंड में सत्ता में वापसी की गई है और गोवा और मणिपुर में भी सरकार बरकरार रखी गई है। वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लैंडस्लाइड जीत दर्ज की है। 117 सीटों में से 92 पर जीत हुई है। अब 16 मार्च को भगवंत मान पंजाब सीएम के रूप में शपथ लेने वाले हैं, वहीं सीएम योगी का भी होली के बाद फिर शपथ ग्रहण समाहोर हो सकता है।